featured Breaking News देश

मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर चीन का नया बहाना

Masood Azhar मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर चीन का नया बहाना

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर दूसरी बार विरोध करने के अपने फैसले को सही ठहराया है। चीन ने कहा कि मसूद को बैन करने के भारत के आवेदन पर अलग-अलग राय थी और उसके फैसले से इस मामले से जुड़े पक्षों को विचार-विमर्श करने का और समय मिलेगा।

masood-azhar

हालांकि चीन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने को लेकर भारत के प्रस्ताव पर कौन सा देश, किस पहलू पर चर्चा करना चाहता है। चीन की ओर से लगाई गई यह तकनीकी रोक लगाने से तीन महीने की रोक और लग गई है।

बता दें कि चीन 15 सदस्यीय यूएनएससी का एकमात्र सदस्य है जिसने अजहर पर प्रतिबंध का विरोध किया है। उसका का दावा है कि अजहर के खिलाफ भारत के आवेदन पर अलग-अलग राय है। भारत ने कहा था कि मसूद पर प्रतिबंध के प्रयासों की राह में चीन की दूसरी तकनीकी अड़चन खतरनाक संदेश भेजेगा।

उल्लेखनीय है कि 6 महीने पहले भी चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत के प्रस्ताव पर रोड़ा लगा दिया था। नई दिल्ली ने मसूद अजहर को इस साल जनवरी में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमलों के सरगना के रूप में पहचान की है। भारत ने इस साल फरवरी में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत मसूद अजहर को प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में शामिल करने की सिफारिश की थी।

Related posts

हरदोई- भाजपा के जिला अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप

Breaking News

जेवर कांड में नया खुलासा ” गैंगरेप की पुष्टि नहीं!”

piyush shukla

क्लास बंक करना दो युवाओं के लिए साबित हुआ बेहद कड़ा

Trinath Mishra