featured Breaking News दुनिया देश पंजाब

पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट, दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

dronerajasthan पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट, दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

नई दिल्ली। पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। दरअसल सोमवार रात इस इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा गया जिसके बाद से सेना हरकत में आ गई। बता दें हाल ही में सेना ने पुष्टी की थी कि पाकिस्तान आधारित खलिस्तान आतंकी संगठन द्वारा 8 ड्रोन की मदद से 80 किलो हथियार सीमा पार भेजा गया है।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बीती रात 10 बजे से 10.40 के बीच बीएसएफ के 136 बटालियन ने हुसैनवाला ज्वाइंट चेक पोस्ट के पास 5 बार ड्रोन उड़ते देखे जिसमें से 4 बार पाक सीमा के भीतर और 1 बार भारतीय सीमा के भीतर देखा गया। 

बाद में इस ड्रोन को पाक सीमा की ओर जाते देखा गया लेकिन बाद में उसकी लाइट और आवाज बंद हो गई। बीएसएफ द्वारा पंजाब पुलिस का इसकी जानकारी दिए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। सुरक्षा फोर्स ने पुष्टी की कि 9 और 16 सितंबर को खलिस्तान जिंदाबाद फोर्स की मदद से पंजाब में पाकिस्तान से हथियार भेजे गए। 

बता दें कि पंजाब पुलिस ने 24 सितंबर को केजेडएफ कार्यकर्ता को तर्नतारन के चोला साहिब गांव से गिरफ्तार किया था। उससे काफी सारे हथियार और संचार प्रणालियां जब्त हुई थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जो ड्रोन वापस पाकिस्तान नहीं जा सके हैं उन्होंने उसे जला दिया था।

Related posts

दुर्गा सप्तशती में ज्ञानकाण्ड और कर्मकाण्ड की अजश्र धारा, इसके 700 श्लोकों में 700 प्रयोग

Pritu Raj

मौसम का बदला मिजाज, शीतलहर की चपेट में जम्मू कश्मीर और लद्दाख

Neetu Rajbhar

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और स्‍वतंत्र देव सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन

Shailendra Singh