featured Breaking News मनोरंजन

बंद हो जाएगा सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 13’, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 13 एक हफ्ते पहले शुरू हो चुका है। घर के अंदर तो कंटेस्टेंट के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। लेकिन इस बार बाहर भी लोग शो को लेकर नाराज हैं । दरअसल, बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी ‘बिग बॉस बैन करो’ की मुहिम चली थी।

बता दें कि बिग बॉस में अश्लीलता के खिलाफ मेरठ के लोग भी काफी आक्रोशित हैं। इसके चलते शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में सुनवाई होगी। 

वहीं इसमें आरोप लगाया गया है कि बिग बॉस के संचालक सलमान खान के कार्यक्रम से अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस कारण एक परिवार के सदस्य साथ बैठकर कार्यक्रम नहीं देख पाते। यह मुकदमा अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष की ओर से डाला गया है। बिग बॉस के प्रसारण पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।

साथ ही अर्जी देने वाले नौचंदी क्षेत्र निवासी महासभा के अध्यक्ष अभिषेक सोम ने बताया कि कलर्स टीवी पर बिग बॉस कार्यक्रम प्रसारित है। इसमें अश्लीलता, अनैतिकता का प्रचार धड़ल्ले से होता है। आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को देखकर देश का युवा संस्कार से दूर हो रहा है।

Related posts

केरल पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली, ‘देश के दुश्मन भी ऐसा नहीं करते’

Pradeep sharma

फतेहपुर में एडीजी प्रेम प्रकाश की बैठक, अपराधियों के खिलाफ दिए ये निर्देश

Shailendra Singh

हरियाणा में नहीं रूक रहे डेंगू के मरीज, 400 से ज्यादा हुई डेंगू के मरीजों की संख्या

Rani Naqvi