उत्तराखंड

मानकों पर सख्त हुआ सचिवालय, आधार कार्ड के बगैर अब नहीं कर पाएंगे एंट्री

adhar card 4 मानकों पर सख्त हुआ सचिवालय, आधार कार्ड के बगैर अब नहीं कर पाएंगे एंट्री

एजेंसी, देहरादून। सचिवालय में प्रवेश को लेकर सख्त मानक बना दिए गए हैं। बिना आधार कार्ड सचिवालय में बाहरी लोगों के लिए प्रवेश अब संभव न हो पाएगा। सचिव सचिवालय प्रशासन) इंदुधर बौड़ाई की ओर से शुक्रवार को सचिवालय में प्रवेश के नए मानक निर्धारित किए गए। सभी अफसरों के लिए ये आदेश जारी भी किए गए । सचिवालय में प्रवेश को पंजीकरण कराते समय पहचान पत्र के रूप में आधार नंबर देना होगा। दैनिक प्रवेश पत्र अपर सचिव और उच्च स्तर के अफसरों की संस्तुति पर ऑनलाइन जारी हो सकेंगे। सचिवालय में बाहरी लोगों के लिए समयावधि दो घंटे तय की गई।
अनुभागों में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। किसी भी अनुभाग में कोई बाहरी व्यक्ति दिखने पर अनुभाग अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। समयावधि खत्म होते ही अवैध हो जाएगा पास: सचिवालय सुरक्षा दल का सचल दस्ता आंगतुकों के पास की समय सीमा की जांच करेगा। समयावधि खत्म होते ही यह पास अवैध हो जाएगा और सचिवालय परिसर को तुरंत छोड़ना होगा। इतना ही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सचल दस्ते को हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट सचिव (सचिवालय प्रशासन) को देनी होगी।
वाहनों की भी गहन जांच होगी
सचिवालय में प्रवेश के दौरान वाहनों और सामान की भी गहनता से जांच होगी। बैग, थैले, वाहन की पड़ताल करनी होगी। यदि वाहन का वैध पास होने के बावजूद व्यक्ति के पास स्वयं का पास नहीं होगा तो सचिवालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सचिवालय परिसर की सुरक्षा और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिहाज से नए मानक निर्धारित किए गए हैं। सख्ती से इनका पालन कराया जाएगा, ताकि सचिवालय की गरिमा के अनुरूप माहौल रहे।
इंदुधर बौड़ाई, सचिव (सचिवालय प्रशासन)

Related posts

यूके पुलिस एलर्ट: चारधाम यात्रा में वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर, नहीं जा पाएंगे बगैर इजाजत

bharatkhabar

सीएम की मौजूदगी में अनिल बलूनी ने लिया प्रमाण पत्र

lucknow bureua

सांसद अजय टम्टा ने भाजपा का अब की बार 60 के पार, नारे को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

Kalpana Chauhan