Breaking News featured देश

राफेल विमानों की दूसरी खेप फ्रांस से भारत पहुंची, वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

राफेल

राफेल विमानों का दूसरा जत्‍था फ्रांस से भारत पहुंच गया है.  राफेल की दूसरी खेप फ्रांस से नॉनस्‍टाप उड़ान भरकर बुधवार को भारत आई. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करके यह जानकारी दी हैं. बता दें कि 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 10 सितंबर को अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं.

वायुसना प्रमुख ने राफेल के आने पर कहा था सही समय

भारतीय वायुसना के प्रमुख आरके एस भदौरिया ने इन विमानों के सेना में शामिल होने के समय को उपयुक्त बताय़ा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए राफेल को वायुसेना में शामिल करने का इससे उपयुक्त समय नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा कि अंबाला में राफेल को बल में शामिल करना महत्वपूर्ण, क्योंकि वायु सेना के इस अड्डे से महत्व वाले सभी क्षेत्रों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा.

पानी की बौछारों से दी थी सलामी

एक कार्यक्रम करके राफेल विमान का औपचारिक अनावरण किया गया था, इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद थे. राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी गई थी.

भारतीय वायुसेना का 88वाँ स्थापना दिवस, प्रदर्शन में राफेल भी शामिल

Related posts

भारत ने ठाना है, चीन के बेल्ट एंड रोड फोरम को गिराना है

bharatkhabar

एडीजी मेरठ जोन ने किया सूरज यादव और मनीष शारदा को सम्मानित

Rani Naqvi

जमानत मिलने के बाद एंटीगा पहुंचा मेहुल चोकसी, 51 दिन तक जेल में रहा

pratiyush chaubey