Breaking News featured देश

कड़क ठंड में अमेरिका से इंपोर्ट कपड़ों में दिखे भारतीय सैनिक, दिखाई दिया सैनिक का नया अवतार

ce8c0769 d010 47a1 963a 1a9180766e8d कड़क ठंड में अमेरिका से इंपोर्ट कपड़ों में दिखे भारतीय सैनिक, दिखाई दिया सैनिक का नया अवतार

नई दिल्ली। भारत और चीन के रिश्तों में पिछले कई महीने से लद्दाख मसले पर कड़वाहट पैदा हो गई है। दोनों ही देशों में अभी कोई सुलह नहीं हो पाई है। जिसके चलते बाॅर्डर पर लगातार तनाव का माहौल बना रहता है। इसी बीच पूर्वी लद्दाख में कंपकपाती ठंड के कारण सैनिकों को अमेरिका से इंपोर्ट किए गए कपड़ों में देखा गया। इस मौसम में सर्दी का बढ़ना लाजमी हैं। भीषण सर्दी के इस मौसम में सैनिकों को बाॅर्डर पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते अब अमेरिका से भारतीय सैनिकों के लिए सर्दी के कपड़े इंपोर्ट किए गए है।

कपड़ों के सेट का 60,000 का स्टॉक रखा-

बता दें कि एएनआई ने बताया कि सेना, चीन सीमा पर तैनाती के दौरान सर्दियों को मात देने में मदद करने के लिए सैनिकों को नए ठिकाने और कपड़े मुहैया करा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को भारतीय सेना को अमेरिका से अत्यधिक ठंडे मौसम के कपड़ों का पहला बैच मिला। सूत्रों ने एएनआई को बताया, भारतीय सेना ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पश्चिमी मोर्चों सहित पूरे लद्दाख क्षेत्र में तैनात सैनिकों के लिए इन कड़क ठंड के मौसम के कपड़ों के सेट का 60,000 का स्टॉक रखा है। बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को रक्षा सूत्रों द्वारा जारी एक तस्वीर में दिखाया गया कि भारतीय सेना के एक जवान ने हाल ही में आर्मी को मिले एसआईजी सॉयर असॉल्ट राइफल (SIG Sauer assault rifle) के साथ सफेद पोशाक पहना हुआ है।

LAC पर  करीब 90,000 सैनिक तैनात-

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क टी थोमर द्वारा दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण वार्ता के एक दिन के बाद अमेरिका द्वारा डिलिवर किया गया। इस वर्ष, इन सेटों की अतिरिक्त 30,000 की आवश्यकता थी, क्योंकि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए इस क्षेत्र में करीब 90,000 सैनिक तैनात हैं।

Related posts

भारत के इन हिस्सों पर आफत बनकर टूटा सूर्य ग्रहण, भूकंप से कांप उठी धरती..

Mamta Gautam

कश्मीर, कश्मीर है और यह अफगानिस्तान या सीरिया नहींः मुख्यमंत्री महबूबा

Rahul srivastava

राहुल द्रविड़ ने ठुकराई डॉक्टरेट की उपाधि, कहा बनूंगा उसके ‘काबिल’

shipra saxena