featured यूपी

सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

लखनऊः सावन का पहला सोमवार देश में काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों में भक्तों का तांता लगना रविवार रात से ही शुरू हो गया था। सोमवार की सुबह 3 बजे ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मंदिर में दर्शन के लिए जाने लगे।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन से पहले भक्तों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान भक्तों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते देखा गया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं।

कोरोना की पाबंदियों के साथ गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में भी भक्तों की धूम देखने को मिलीं। यहां भक्त कतार से मंदिर के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। सावन के पहले सोमवार पर मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानें भी सज गई हैं।

गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। यहां भी भक्त जलाभिषेक के लिए भगवान शिव के मंदिर के बाहर दिखाई दिए।

Related posts

बुंदेलखंड में अर्जुन सहायक नहर, खेतों और लोगों की बुझेगी प्यास

Shailendra Singh

वाराणसी की छात्राओं का कमाल, बनाया प्राकृतिक आपदाओं से अलर्ट करने वाला डिवाइस

Shailendra Singh

नरेंद्र मोदी के राजनीति छोड़ने के बाद मैं भी सियासत को अलविदा कह दूंगी: स्मृति ईरानी

Rani Naqvi