Breaking News featured देश

कोरियोग्राफर सरोज खान का मुंबई के अस्पताल में निधन

saroj 1 कोरियोग्राफर सरोज खान का मुंबई के अस्पताल में निधन

मसहुर कोरियोग्राफर सरोज खान मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार थी. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने के बाद सरोज खान को 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया । 71 साल की उर्म मे सरोज खान ने बहुत से गानों में कोरियोग्राफी की है। इनकी मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। सरोज खान ने अपने चार दशक लंबे करियर में सैकड़ों गानों की कोरियोग्राफी की जिसके लिए उनको तीन बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

सरोज खान के करियर की बात करें तो उन्होंने 2000 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है । इसके साथ ही सरोज खान ने कई मशहूर गानों पर हमेशा याद रहने वाली कोरियोग्राफी की है, जिसमें ‘डोला रे डोला’, ‘एक दो तीन’, ‘ये इश्क हाये’ और ‘निंबुड़ा’ शामिल है. सरोज खान ने आखिरी बार फिल्म कलंक के तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित नजर आई थीं ।

Related posts

ओलंपिक पदक विजेताओं सहित अन्य कई खिलाड़ियों का होगा सम्मान, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

सीएम योगी के फैन हुए कांग्रेस विधायक, बोले- मैं योगी जी को भगवान से कम नहीं मानता

Aman Sharma

PM का ऐलान आपदा प्रबंधन के जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान दिया जाएगा

mahesh yadav