featured देश

किसी भी हाल में नेपाल से रिश्ता क्यों नहीं तोड़ेगा भारत?

nepal 1 1 किसी भी हाल में नेपाल से रिश्ता क्यों नहीं तोड़ेगा भारत?

नेपाल की तरफ से लगातार भारत पर दबाब बनाने वाले बयान आ रहे हैं और ऐसे काम किये जा रहे हैं। जिससे भारत और नेपाल के रिश्तों मे दरार आ रही है। और ये सब नेपाल चीन के कहने पर कर रहा है। यही कारण है कि, नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मी की कुर्सी खतरे में आ गई है। जिसे बचाने के लिए उन्हें अपनों से ही लड़ना पड़ रहा है। लेकिन जिस तरह से उनकी ही पार्टी में उनका विरोध हो रहा है। उसे देखकर लगता नहीं है कि, वो ज्यादा दिन तक नेपाल के प्रधानमंत्री नहीं रह सकेंगे।

इस भारत की तरफ से बड़ा बयान आया है। जिसने सबको चौंका दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रता के सदियों पुराने सभ्यतागत संबंध हैं और भारत उन्हें मजबूत करने की दिशा में प्रतिबद्ध है।भारत के विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले नेपाली प्रधानमंत्री के पी ओली ने भारत को निशाना बनाते हुए टिप्पणियां की थीं।

anurag 1 किसी भी हाल में नेपाल से रिश्ता क्यों नहीं तोड़ेगा भारत?
प्रधानमंत्री ओली ने रविवार को दावा किया था कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए ‘दूतावासों और होटलों’ में कई तरह की गतिविधियां हुई हैं। उन्होंने सत्ता से हटाने में कुछ नेपाली नेताओं के भी शामिल होने की भी बात कही थी।ओली के बयान और नए राजनीतिक मानचित्र को लेकर जारी विवाद के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारत और नेपाल के सदियों पुराने सभ्यतागत मैत्री संबंध हैं, जो गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों पर आधारित हैं’’

उन्होंने कहा कि भारत में लॉकडाउन के कठिन समय के दौरान भी व्यापार सुचारू रूप से जारी रहा है। श्रीवास्तव ने भारत-नेपाल सीमा के पास बाढ़ को रोकने से संबंधित कार्यों में समस्या आने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘स्थापित तंत्रों के तहत संबंधित सरकारों की तरफ से तटबंधों की मरम्मत और रखरखाव का काम नियमित रूप से किया जा रहा है।’’

https://www.bharatkhabar.com/big-deal-between-india-and-russia-between-india-china-dispute/
विदेश मंत्रालय की तरफ से आये इस बयान पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। क्योंकि जहां एक तरफ नेपाल भारत से रिश्ते खराब करने की कोशिश कर रहा है तो वहीं भारत अपनी दोस्ती बरकरार रखने की बात कह रहा है।

Related posts

मध्यप्रदेश: बीजेपी उम्मीदवार ने बिना इजाजत के निकाली रैली, एफआईआर दर्ज

mahesh yadav

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार! दिल्ली में फिर बंद हुए स्कूल

Neetu Rajbhar

नाबालिग लड़की से रेप के मामले में दोषी को उम्रकैद, दुष्कर्म के बाद जलाया था जिंदा

bharatkhabar