Breaking News featured देश

गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचकर टिकैत से मिले संजय राउत, जानें आंदोलन को लेकर क्या कहा-

WhatsApp Image 2021 02 02 at 3.38.33 PM गाजीपुर बाॅर्डर पहुंचकर टिकैत से मिले संजय राउत, जानें आंदोलन को लेकर क्या कहा-

गाजीपुर बाॅर्डर। जैसा कि सभी जानते हैं कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इसके साथ ही किसान अभी तक अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले हुए बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां आए दिन किसानों के समर्थन में दिखाई दे रही हैं। जिसके चलते मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। राउत ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात कर अपना और अपनी पार्टी का समर्थन दिया।

संजय राउत ने की राकेश टिकैत से मुलाकात-

बता दें कि किसान आंदोलन में राजनीतिक पार्टियों का आना-जाना बीते दिनों से लगा है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां किसानों के समर्थन में दिखाई दे रही हैं। जिसके चलते आज शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। राउत ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात कर अपना और अपनी पार्टी का समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे उद्धव ठाकरे जी ने खास तौर पर भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री किसानों के समर्थन में हैं। 26 जनवरी के बाद हमने जो माहौल देखा और जिस तरह राकेश टिकैत जी के आंखों में आंसू देखे। उसके बाद हम कैसे रह सकते थे। राउत ने कहा कि बॉर्डर पर हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरा देश बीजेपी से नाराज है। वहीं राकेश टिकैत जो तय करेंगे वहीं हमारी आगे की रणनीति होगी।

अब आंदोलन को ताकत देने की जरूरत- राउत

इसके साथ ही जब संजय राउत से पूछा गया कि आखिर दो महीने बाद क्यों बॉर्डर आए, तो इस सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि अब आंदोलन को ताकत देने की जरूरत है।

 

Related posts

बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

shipra saxena

LIVE: राज्य सभा में तीन तलाक बिल को लेकर बहस जारी

Rani Naqvi

देवरिया: गहने-नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

Shailendra Singh