September 15, 2024 7:48 pm
featured मनोरंजन

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर रोमांटिक कॉमिडी फिल्म से करेंगी डेब्यू !

shanaya संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर रोमांटिक कॉमिडी फिल्म से करेंगी डेब्यू !

साल की शुरुआत से ही अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर काफी चर्चा में हैं। ऐसी खबर है कि वो फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि वह किस फिल्म से डेब्यू करेंगी इस बारे में कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है।

shayana संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर रोमांटिक कॉमिडी फिल्म से करेंगी डेब्यू !

कॉमेडी फिल्म से डेब्यू करेंगी शनाया ?

कहा जा रहा है कि शनाया कपूर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से डेब्यू करेंगी और इस फिल्म को शशांक खेतान और करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के साथ शनाया बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। फिल्म में दो लीड एक्टर के रूप में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह नजर आएंगे।

shanayaa संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर रोमांटिक कॉमिडी फिल्म से करेंगी डेब्यू !

प्रतिबंध हटने का इंतजार कर रहे मेकर्स

इस फिल्म को जुलाई में फ्लोर पर लाने का प्लान था इसलिए तीनों एक्टर्स पिछले 6 महीने से इस फिल्म के लिए वर्कशॉप को अटेंड कर रहे थे। अब नई शेड्यूल को लेकर मेकर्स प्रतिबंध हटने का इंतजार कर रहे हैं।

आखिरी तिमाही में शूटिंग होगी शुरू

बताया जा रहा है कि प्रतिबंधों में ढील के बाद एक टीम विदेश जाकर वहां के हालातों का मुआयना करेगी। क्योंकि अभी के हालातों को देखते हुए साल की आखिरी तिमाही में शूटिंग शुरू हो सकती है।

sanaya kapoor संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर रोमांटिक कॉमिडी फिल्म से करेंगी डेब्यू !

विदेश में शूट होगा फिल्म का बड़ा हिस्सा

दरअसल कहानी का एक बड़ा हिस्सा विदेश में शूट होने वाला है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है।

Related posts

MSME Day: महंगाई और मंदी के बीच कैसे दोबारा संभल सकता है MSME सेक्टर

Aditya Mishra

‘आप’ ने किया विरोध-प्रदर्शन, कहा-कोरोना टेस्ट घोटाले की हो जांच

pratiyush chaubey

WHO के 34 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव बोर्ड के अगले चेयमैन बनने जा रहे भारतीय केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

Shubham Gupta