Breaking News featured देश

संघ : सर्जिकल स्ट्राइक में 5 लॉन्च पैड के साथ पाक सेना की 2 चौकियां तबाह

LOC संघ : सर्जिकल स्ट्राइक में 5 लॉन्च पैड के साथ पाक सेना की 2 चौकियां तबाह

नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों में ही राजनीतिक सरगर्मीं काफी बढ़ गई है। जहां एक ओर पाकिस्तान इस ऑपरेशन को नकार रहा है तो वहीं भारत में इस ऑपरेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना की सराहना की जा रही हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस मुखपत्र ने दावा किया है 28 सितंबर को हुए सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के 5 लॉन्च पैड के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना की 2 चौकियों को भी उड़ा दिया गया था।

loc

इसके साथ ही मुखपत्र में लिखा है कि पाकिस्तान सेना की ये दोनों चौकियां आतंकियों के लॉन्च पैड के पास ही बनी हुई थी। जिसकी वजह से हमले में ये भी तबाह हो गई । इस पत्र में आगे लिखा है कि 28 सिंतबर को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी को इस सर्जिकल स्ट्राइक का प्लान बता दिया था। इस स्ट्राइक का मकसद पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाना और पाकिस्तान को ये संदेश देना था कि भारत हमलावरों को सजा जरूर देगा।

गौरतलब है कि भारत के इस ऑपरेशन में लगभग 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। जिसके बाद हाल ही में अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया था कि चश्मदीदों ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों के ठिकानों को जलते हुए देखा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 29 सितंबर की रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए लोगों के शवों को ट्रक में लादकर ले जाया गया और सुबह होते ही आतंकियों का अंतिम संस्कार बड़े ही गुपचुप तरीके से किया गया।

Related posts

आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रूप से काम करने को तैयार है भारत और जापान- सुषमा स्वराज

rituraj

चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू से एम्स मिले पहुंचे राहुल गांधी

Rani Naqvi

MP: शादी समारोह से हटा प्रतिबंध, अब शादी में आ सकेंगे अनलिमिटेड मेहमान

Saurabh