Breaking News featured देश

आतंकी मसूद अजहर फिर से कर सकता है संसद पर हमला!

terrorist Masood Azhar could be again attack on parliament आतंकी मसूद अजहर फिर से कर सकता है संसद पर हमला!

नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर लगभग 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था जिसके बाद से पाकिस्तानी सरकार और वहां से कार्यरत जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर में तिलमिलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है। वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख एक बार फिर से भारत की संसद पर हमला करने की योजना बना रहा है जिसका खुलासा अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में छपी खबर से हुआ है।

terrorist-masood-azhar-could-be-again-attack-on-parliament

इसके साथ ही भारतीय खूफिया एंजेसी ने भी ये खबर दी है अजहर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए भारत की संसद पर हमला कर सकता है जिसके बाद से सुरक्षाबलों को सतर्क करके संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा एंजेसी ने दावा किया है कि अगर वो फिदायीन हमले में नाकाम हो जाता है दिल्ली सचिवालय, लोटस टेंपल और अक्षरधाम मंदिर पर भी हमला कर सकता है।

गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मसूद ने भारत को धमकी देते हुए अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की बात खुद कबूली है हम उनको जल्द की इसका माकूल जवाब देंगे। भारतीय मीडिया अब देखेगी कि पाकिस्ताी सैनिक किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते है। उनको बचाके लिए इस बार अमेरिका भी मदद नहीं कर सकेगा। कश्मीर की आजादी से भारत की तबाही ही की शुरुआत होगी और उसके बाद 1971 से लेकर काफी बातों का बदला लेना हैं।

Related posts

मायावती के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया समर्थन

Ankit Tripathi

सड़क किनारे लघुशंका करते हुए मंत्री का फोटो वायरल, विपक्ष हुआ हमलावर

Vijay Shrer

डेवलपमेंट एक्शन प्लान के जरिए नक्सलियों का होगा खात्मा

Rani Naqvi