Breaking News featured दुनिया

जो भी कहा उसे लेकर हूं शर्मिदा, महिलाओं का करता हूं सम्मान : ट्रंप

Trump जो भी कहा उसे लेकर हूं शर्मिदा, महिलाओं का करता हूं सम्मान : ट्रंप

सेंट लुईस। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार रात को दूसरी राष्ट्रपति बहस शुरू हुई। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे से बिना हाथ मिलाए प्रवेश किया जबकि पहली बहस में ट्रंप और हिलेरी ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया था।

trump

अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय में 90 मिनट तक चली इस बहस की मेजबानी ‘एबीसी’ न्यूज की मेगन केनीली और ‘सीएनएन’ के एंडरसन कूपर ने की। इस दौरान पहला प्रश्न एक शिक्षिका ने हिलेरी से पूछा कि क्या हिलेरी युवा लोगों के लिए उचित और सकारात्मक व्यवहार पर जोर दे रही हैं। हिलेरी ने इसके जवाब में कहा, हमें हमारे बच्चों के समक्ष यह स्पष्ट करना बहुत जरूरी है कि हमारा देश महान है।

उन्होंने आगे कहा कि वह चाहती हैं कि अमेरिकी नागरिक एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को ऊपर उठाएं।अमेरिका में किसी बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली वह प्रथम महिला हैं।इस बहस के दौरान दर्शकदीर्घा में दोनों उम्मीदवारों के परिवार मौजूद रहे जिसमें हिलेरी के पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ट्रंप की पत्नी मेलेनिया रही।

संयोजकों और दर्शकों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों पर जवाब देने के लिए उन्हें दो मिनट का ही समय दिया गया।’सीएनएन’ के एंडरसन कूपर ने ट्रंप ने उनके सेक्स टेप के बारे में पूछा जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा, वह एक बंद कमरे में हुई बातचीत थी और यकीनन मुझे इस पर कोई गर्व नहीं है। मैंने जो कहा, मैं उसे लेकर शर्मिदा हूं। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और महिलाएं भी मेरा सम्मान करती हैं।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 अंक का उछाल, निफ्टी में 15800 के पार

Rahul

बिहार: टीकाकरण को बढ़ावा देने की अनोखी पहल, लोगों को मिला आकर्षक इनाम

pratiyush chaubey

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

piyush shukla