featured देश

अब एक और सपा नेता ने फोड़ा अखिलेश यादव पर लेटर बम

akhilesh yadav 1 1 अब एक और सपा नेता ने फोड़ा अखिलेश यादव पर लेटर बम

लखनऊ। विधानसभा चुनावों में चाचा और पिता के खिलाफ जाकर चुनाव चिन्ह अपने नाम करना और चुनावों में कांग्रेस का हाथ थामकर बिगुल बजाना अखिलेश यादव को महंगा पड़ गया है। चुनावों में मिली हार के लिए सभी अखिलेश यादव के सिर पर ठिकरा फोड़ने में लगे हुए हैं। सोमवार सुबह ही बातों-बातों में अपर्णा यादव ने उन पर प्रहार किया। इसी बीच एक और सपा नेता ने अखिलेश यादव पर लेटर बम फोड़ा है।

Akhilesh mulayam अब एक और सपा नेता ने फोड़ा अखिलेश यादव पर लेटर बम

दरअसल, सपा के पूर्व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सुधीर सिंह ने लेटर में लिखा है, जिसमें सुधीर ने लिखा, ‘घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो हम आप क्या चीज हैं? हार से आपने कोई सबक नहीं लिया है। आप आप कुछ लोगों के चंगुल में फंसे हुए हैं।’

घमंड हुआ चूर

सुधीर में अपने लेटर में साफ शब्दों में लिखा है कि एक तरफ अखिलेश यादव विधानसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने से पहले 5 सालों की सरकार के 9 रत्नों की समीक्षा करनी चाहिए। आगे सुधीर ने लिखा है कि एक शख्स जिनके पास एक समय में चलाने के लिए साइकिल तक नहीं थी लेकिन वो अब बीएमडब्ल्यू के काफिले में चल रहे हैं। ‘आपके 9 रत्नों ने आपको यह समझा दिया कि आपकी लहर 2014 की मोदी लहर से भी ज्यादा चल रही है और आप इन चाटुकारों की द्वारा बनाई गई काल्पनिक लहर में गोते लगाकर दोबारा सीएम बनने के सपने देखते रहे।’

शिवपाल को किया बेइज्जत

सुधीर ने अखिलेश यादव को चेतवानी देते हुए लिखा है कि उनके चाटुकारों द्वारा बनाई गई काल्पनिक लहर के कारण ही उन्होंने शिवपाल यादव को एक बार फिर नहीं बल्कि दो-दो बार भरी सभा में अपमान करके बाहर निकाला। सुधीर के मुताबिक अखिलेश को शिवपाल का अपमान करने से पहले कई दफा सोचना चाहिए था।

रामगोपाल को शकुनि

मुलायम द्वारा विरासत सौंपे जाने का हवाला देते हुए सुधीर ने आगे लिखा कि उन्होंने आपको अपने जीवनभर की कमाई एक झटके में बिना कुछ सोचे-समझें सौंप दी लेकिन जैसे महाभारत में शकुनि ने किया था वैसे ही शकुनि रामगोपाल के कहने पर आपने मुलायम को अध्यक्ष पग से हटा दिया।

सुधीर ने इसके साथ ही कई सारे ऐसे सवाल उठाये हैं जो अखिलेश यादव द्वारा लिए गए फैसले पर सोचने पर मजबूर करते हैं।

 

Related posts

Unlock 5.0 Guideline जारी कर केंद्र सरकार ने लिया अहम फैंसला, मिलेगी विशेष राहत

Trinath Mishra

मॉक ड्रिल के दौरान छात्रा की 2 मंजिल से गिरकर हुई मौत

Ankit Tripathi

PM Modi in Kanpur: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, आईआईटी छात्रों का किया उत्साहवर्धन

Neetu Rajbhar