featured देश राज्य

मॉक ड्रिल के दौरान छात्रा की 2 मंजिल से गिरकर हुई मौत

mak drill मॉक ड्रिल के दौरान छात्रा की 2 मंजिल से गिरकर हुई मौत

कोएंबटूर: कोएंबटूर की 19 वर्षीय युवती मॉक ड्रिल के दौरान युवती ने बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। खबरों की मानें तो छलांग लगाने से पहले युवती ने अपना इरादा बदल दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसे नीचे गिरा दिया गया।

mak drill मॉक ड्रिल के दौरान छात्रा की 2 मंजिल से गिरकर हुई मौत

मौत का वीडियो सोशल मीडिया वायरल

वहीं लड़की द्वारा लगाई गई इस मौत की छलांग का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सरकारी विभागों, निजी कंपनियों और स्कूल-कॉलेजों में प्राकृतिक आपदा या किसी तरह के बड़े हादसे से बचने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल (अभ्यास) कराया जाता है, लेकिन ऐसे ही एक छद्म अभ्यास में एक लड़की की मौत हो गई। खबरों की मानें तो ये मॉक ड्रिल नियमों की अनदेखी कर की जा रही थी। ये बात भी सामने आ रही है कि लड़की दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदने से डर रही थी। ऐसे में छात्रा को फिर से ट्रेनर के पास भेजा गया, ताकि उसमें आत्‍मविश्‍वास जगाया जा सके।

न चाहते हुए ट्रेनर ने धकेल दिया

तो वहीं मौजूद एक छात्र ने बताया कि ट्रेनर से मिलने के बाद भी छात्रा छलांग लगाने के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद उसे दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे गिरा दिया गया। हालांकि नीचे कुछ छात्र जाल लेकर खड़े थे, लेकिन छात्रा की जाल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी।

छात्रा की हुई मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि नागामल ने जब दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, तो वह पहली मंजिल पर लगे सनशेड से टकरा गई, जिससे उसके कमर और गर्दन पर गहरी चोट आई। इससे नागामल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बीस छात्रों को यह ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है। कॉलेज की प्रिंसिपल और ट्रेनर से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ी, पेंशनधारको को मिलेगी कब तक जमा कराना होगा सर्टिफिकेट

Trinath Mishra

मसाज के बहाने बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 20 लाख रुपये

Nitin Gupta

सीएम रावत ने सचिवालय में की रबी विपणन 2018-19 की समीक्षा

lucknow bureua