featured यूपी राज्य

मेरठ में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, पुलिस ने छापा मार 30 लाख के पटाखे किए जब्त

ptakhe मेरठ में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, पुलिस ने छापा मार 30 लाख के पटाखे किए जब्त

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , एनजीटी , ओर हाईकोर्ट , और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत वायु प्रदूषण को ध्यान में रखकर मेरठ महानगर में पटाखों की बिक्री ओर प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं प्रशासन ने जनता से अपील करी है कि पटाखों का प्रयोग न करें । इन आदेशों के कारण जिलाधिकारी ने पटाखों की अवैध तरीके से की जा रही बिक्री पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए जिसमे देर रात सिटी मजिस्ट्रेट ने भारी पुलिस बल के साथ मेरठ शहर दाल मंडी के दो गोदामों पर छापा मार करीब 30 लाख के पटाखे जब्त किए है ।

ptakhe 2 मेरठ में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, पुलिस ने छापा मार 30 लाख के पटाखे किए जब्त

वहीं इसमे पटाखे बिक्री करने वाले सतीश अग्रवाल को भी हिरासत में लिया है और मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है । प्रशासनिक अधिकारियों ने जहाँ एक ओर जनता से प्रदूषण को देखते हुए पटाखे न जलाने की अपील करी वही अवैध रूप से पटाखे की बिक्री करने वालो को भी चेतावनी दी है कि अगर अवैध रूप से पटाखे बिक्री करते सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

dewali
dewali Chinese Made item

बता दें कि प्रशासन की इस कार्यवाही का व्यपारियो में विरोध किया है कि कोरोना के कारण पहले ही व्यापार ठप हुआ पढ़ा है और व्यापार को धीरे धीरे पटरी पर ला रहे है तो प्रशासन के ऐसे रवैये के कारण भीखे मांगने के अलावा और कुछ नही बचेगा।

Related posts

फतेहपुर में मिलावटखोर गिरफ्तार, जानिए कैसे नशीली बनाता था शराब    

Shailendra Singh

वेलेंटांइस डे से माकन-शीला साथ, खोलेंगे केजरीवाल की पोल

Rani Naqvi

पुलिस ने नकली नोट छापने वाली फेक्ट्री का किया भांडाफोड़, 40 लाख बाजार में चलाए

Rani Naqvi