featured यूपी

फतेहपुर में मिलावटखोर गिरफ्तार, जानिए कैसे नशीली बनाता था शराब    

फतेहपुर में मिलावटखोर गिरफ्तार, जानिए कैसे नशीली बनाता था शराब    

फतेहपुर: कौशांबी जिले से अपमिश्रित शराब लाकर फतेहपुर में बेचने वाले गिरोह के सदस्य को सुल्तानपुर घोष पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए लोगों की जान जाने से बचा लिया। निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी के पास से फिटकरी-यूरिया भी बरामद हुई है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस जांच करते हुए मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।

अजुहा मार्ग के पास घेराबंदी

थाना क्षेत्र के तौरा कोडारवर गांव में कुछ लोगों के जरिए अपमिश्रित शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर निरीक्षक अरविंद गौतम अपने अधीनस्थ उप निरीक्षक रंजीत प्रसाद और आरक्षियों के साथ कोडारवर गांव की पुलिया के पास सादी वर्दी में जा पहुंचे। यहां पर अजुहा मार्ग से होते हुए गांव की ओर आने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति के आने की जानकारी मिली, जिसपर उन्होंने टीम के साथ उसकी घेराबंदी शुरू की।

आरोपी के पास से ये सामान बरामद  

इस दौरान आरोपी को संदेह हुआ तो वह अपने साथ लाया सामान फेंक कर भागने लगा। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे पुलिया से 200 मीटर दूर गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू की। आरोपित ने अपना नाम पता अमर सिंह (38) पुत्र हजारी लाल लोधी निवासी तौरा सुल्तानपुर घोष बताया। आरोपी के पास से 18 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 250 ग्राम यूरिया और 250 ग्राम फिटकरी बरामद हुई है।

आरोपी ने बताया मिलावट करने का तरीका  

आरोपी ने बताया कि वह शराब में नशे की मात्रा बढ़ाने के लिए यूरिया और तीव्रता बढ़ाने के लिए फिटकरी का उपयोग करता था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की। आरोपी ने कुछ नाम और अपमिश्रित शराब का कारोबार करने वाले का नाम भी बताया है। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को सतर्क करते हुए खोजबीन तेज कर दी है।

Related posts

टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी हुई जारी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिए निर्देश

Rahul

रूस को सबक सिखाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश सऊदी अरब ने घटाई तेल की कीमत

Shubham Gupta

LIVE: बुलंदशहर की घटना का सच जांच के बाद सामने आएगा

Rani Naqvi