featured देश

साक्षी, सिंधु, दीपा, गोपी को मिलेगी बीएमडब्ल्यू कार

Gopi साक्षी, सिंधु, दीपा, गोपी को मिलेगी बीएमडब्ल्यू कार

हैदराबाद। रियो ओलम्पिक में भारत के लिए पदक लाने वाली साक्षी मलिक और पी. वी. सिंधु, सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और ओलम्पिक की जिम्नास्टिक्स स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट दीपा कर्माकर को रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीएमडब्ल्यू कार भेंट की जाएगी। हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ चारों खेल हस्तियों को उनकी अप्रतिम उपलब्धि के लिए उन्हें यह उपहार दे रहे हैं।

Gopi

महान क्रिकेट खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक में भारत के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर यहां गोपीचंद अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चारों खेल हस्तियों को कार की चाबी भेंट करेंगे। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कारोबारी चामुंडेश्वरनाथ ने इससे पहले सिर्फ सिंधु को ही कार भेंट करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने रियो ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाने वाले इन चारों खेल हस्तियों को कार भेंट करने का फैसला लिया।

गोपीचंद की शिष्या सिंधु ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं, जबकि साक्षी कांस्य जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं। ओलम्पिक की जिम्नास्ट्क्सि स्पर्धा में पहली बार प्रवेश पाने वाली भारतीय एथलीट बनीं दीपा ने फाइनल तक का सफर तय किया और मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं।

Related posts

सीएम रावत ने मातृत्व दिवस पर मेरी मां स्वस्थ मां कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

piyush shukla

लंदन के मेयर बोले, जलियांवाला नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार मांगे माफी

Breaking News

पंड्या ने किया खुलासा, वेस्डइंडीज दौरे के दौरान पोलार्ड उन्हें करवाना चाहते थे गिरफ्तार

Breaking News