featured Breaking News दुनिया पंजाब राज्य

लंदन के मेयर बोले, जलियांवाला नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार मांगे माफी

mafi लंदन के मेयर बोले, जलियांवाला नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार मांगे माफी

अमृतसर। पंजाब की धर्म नगरी अमृतसर के दौरे पर आए लंदन के मेयर सादिक खान ने जलियांवाला बाग को देखने के बाद इस बाग में नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी मांगने को कहा है। पाकिस्तानी मूल के सादिक खान भारत और पाकिस्तान के तीन-तीन शहरों की आधिकारिक यात्रा के तहत अमृतसर दौरे पर आए थे। अमृतसर के अपने दौरे के तहत उन्होंनें जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और विजिटर्स बुक में लिखा कि अब वक्त आ गया है कि ब्रिटिश हुकुमत अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए माफी मांगे। mafi लंदन के मेयर बोले, जलियांवाला नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार मांगे माफी

सादिक ने कहा कि उनके लिए इस बाग का दौरा करना एक अद्भुत अनुभव रहा है। उन्होंने वहां विजिटर्स बुक में लिखा कि जलियांवाला बाग आने का अद्भुत अनुभव है और यहां जो त्रासदी हुई थी उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। सादिक ने शहीदों का कुआं भी देखा। सादिक खान पहले ऐसे मुस्लिम मेयर हैं जिन्होंने अमृतसर के हरमिंदर साहिब में माथा टेका। माथा टेकने के बाद उन्होंने लंगर छका औक लंगर पकाने की सेवा भी गिनाई। एसजीपीसी ने उन्हें श्री हरमिंदर साहिब का मॉडल, सिरोपा और धार्मिक किताबें भेंट कर सम्मानित किया।

इससे पहले वो अमृतसर में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा रखे गए डिनर में भी शामिल हुए थे। सादिक खान बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान के लाहौर के लिए रवाना हो गए। सादिक खान इससे पहले दिल्ली भी कई जगह गए थे और वहां अक्षरधाम मंदिर गए और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के छात्रों से मिले थे।

Related posts

कोलकाता में ममला और मोदी आमने सामने, हावड़ा में भिड़े TMC और BJP के समर्थक

Aman Sharma

जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे: योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

शीना बोरा हत्याकांड आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जेल में हालत गंभीर, हॉस्पिटल में भर्ती

rituraj