featured देश यूपी राज्य

शिवपाल यादव का बयान कहा, नेताजी का आर्शीवाद हमारे साथ

सपा नेता शिवपाल यादव शिवपाल यादव का बयान कहा, नेताजी का आर्शीवाद हमारे साथ

लखनऊः सेक्यूलर मोर्चे का गठन करने वाले शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम समाजवादी और सेक्यूलर मूल्यों के साथ चुनाव में उतरेंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

हमारी लड़ाई किसी गठबंधन या पार्टी विशेष के संदर्भ में नहीं

शिवपाल से जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में पहले से कई बड़ी पार्टियां होने के कारण सेक्यूलर मोर्चा चुनावी रेस में अपनी जगह कैसे मजबूत करेगा। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई को किसी गठबंधन या पार्टी विशेष के संदर्भ में मत देखें। अगर आपकी बात मानें तो ऐसे में तो भारत में सिर्फ दो दल होने चाहिए।

सपा में मेहनती कार्यकर्ताओं को किया गया अपमानित

पत्रकार ने पूछा कि क्या इस दरार का फायदा किसी तीसरे पक्ष को मिलेगा। इसके जवाब में शिवपाल ने कहा कि पार्टी को साथ रखने के लिए मैं जो कर सकता था मैंने किया। सपा अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं को अपमानित किया गया है। नेताजी और मेरा भी अपमान हुआ है। जहां तक तीसरे पक्ष के फायदा उठाने की बात है इस पर हम अभी सोच नहीं रहे हैं।

अन्य पार्टी में नहीं करेंगे विलय  

चुनाव नजदीक आते-आते आप किसी अन्य पार्टी में विलय तो नहीं कर लेंगे। इस पर शिवपाल ने कहा कि नहीं, इसका तो सवाल ही नहीं उठता। अगर हमें किसी अन्य दल में जाना होता तो न हमारे पास प्रस्तावों की कमी थी और न ही अवसरों की।

अलग मोर्चा बनाने पर आजम खान ने दी शिवपाल यादव को हिदायत,

Related posts

RBI Recruitment 2021: ऑफिस अटेंडेंट के लिए जल्द करें आवेदन, कल आखिरी तारीख

Sachin Mishra

जानिए उन 32 सेकेंड के बारे में जिनमें पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर की स्थापना..

Rozy Ali

मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांतजलि होगी उनकी बातों को मानना

Trinath Mishra