Breaking News देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांतजलि होगी उनकी बातों को मानना

kamalnath मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांतजलि होगी उनकी बातों को मानना

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हमें गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करने की प्रतिबद्धता के साथ काम करना चाहिए।

नाथ बुधवार को नोरोन्हा अकादमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेन्ट में ‘मध्य प्रदेश वन मित्र’ पोर्टल और ‘मुख्यमंत्री मुद्रा योजना’ लॉन्च कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी उपस्थित थे।

नाथ ने उल्लेख किया कि बापू ने हमेशा सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद की। उन्होंने हमेशा इस दिशा में प्रयास किए कि ऐसे लोगों को प्रगति का अवसर मिले और उनके लिए समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का माहौल तैयार किया जाए। नाथ ने आगे कहा कि अगर हम महात्मा गांधी के विचारों के आधार पर समाज का निर्माण करना चाहते हैं तो हमें कतार के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए पहले प्राथमिकता देनी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अति पिछड़े लोगों को अधिकार देने और उनका समर्थन करने के लिए Pradesh मध्य प्रदेश वन मित्र ’पोर्टल और Mad मुख्‍यमंत्री मद योजना’ तैयार की है। नाथ ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सभी छात्रावासों में गांधी स्तम्भ का निर्माण करना बताया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों से इन वर्गों को परिचित कराना हमारा कर्तव्य है।

Related posts

महज 16 मिनट देरी से नम हो गई सबकी आखं, जब आई ये महनूस खबर

Breaking News

ओडिशा के लोगों को लेकर काटजू के विवादित बोल, मचा हंगामा

Rahul srivastava

Fire In Chandigarh PGI: चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस आई सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Rahul