Breaking News featured देश यूपी

तांडव विवाद पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर- ‘तांडव’ बनाने वालों के छीन लिए जाएं सारे अधिकार

WhatsApp Image 2021 01 21 at 12.11.58 PM तांडव विवाद पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर- 'तांडव' बनाने वालों के छीन लिए जाएं सारे अधिकार

अयोध्या। तांडव पर बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुद्धवार को मुम्बई में भी तांडव की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। वहीं यूपी पुलिस भी मुम्मबई पहुंच चुकी है। कल काॅमेडियन राजू श्रीवास्व भी तांडव पर भड़के थे उन्होंने कहा कि किसी और धर्म के साथ ऐसा करोगे तो गर्दन कट जाएगी। इधर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी तांडव को लकर विराध जताया और विवादित सीन को हटाने की मांग की है। इस पूरे विवाद को बढ़ता देख बुद्वार को तांडव की पूरी टीम ने माफी मांगी है और कहा है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम माफी मांगते है। गोरतलब है कि तांडव रीलीज होते ही तांडव मच गया था। तांडव पर आरोप है कि इसमें देवी देवताओं का अपमान किया गया है जिससे हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंची है।

अब इस पूरे प्रकरण में नया बयान आया है भोपाल की सांसद और गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अयोध्या पहुंची। राम नगरी पहुंचने पर उन्होंने सरयू किनारे राम मंदिर आंदोलन में मारे गए कारसेवकों की आत्मा के लिए तर्पण किया। तांडव पर मचे विवाद के बीच उन्होंने कहा “हमेशा सनातन धर्म के ऊपर ही कुठाराघात होता है। ऐसी वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ऐसे तमाम विधर्मी मानसिकता के लोगों से उनके अधिकार छीन लिया जाना चाहिए। ऐसे लोग समाज में विकृति फैलाते हैं और हमारे धर्म शास्त्रों में देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। मैं कठोर शब्दों में उनकी निंदा करती हूं और उनके लिए कठोर दंड की मांग करती हूं।’

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसे लोगों के अधिकार को छीन कर उनको दंडित करने की मांग करती हूं, जिससे आगे कोई और इस तरह की हिम्मत ना करें। इसके अलावा साध्वी ने मथुरा में धार्मिक स्थलों के विवाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जहां-जहां विधर्मियों ने हमारे देवी-देवताओं मंदिरों को अपवित्र किया है, उनको खंडित किया है, उनका पुनर्निर्माण हमें करना ही चाहिए।

 

Related posts

करवा चौथ 2021 : सुहागन औरत कर रही है आज करवा चौथ का व्रत, जानें इस व्रत का क्या है महत्व

Neetu Rajbhar

लखनऊ: 24 अगस्त से यूपी आदर्श व्यापार मंडल करेगा अभियान की शुरुआत, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ ने ली शपथ

bharatkhabar