featured राजस्थान राज्य

सचिन पायलट ने सोनिया गांधी को दी दलित युवकों की बर्बरता से पिटाई किए जाने के मामले की रिपोर्ट

राजस्थान 7 सचिन पायलट ने सोनिया गांधी को दी दलित युवकों की बर्बरता से पिटाई किए जाने के मामले की रिपोर्ट

नई दिल्ली: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने पिछले दिनों नागौर जिले में दो दलित युवकों की बर्बरता से पिटाई किए जाने के मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी. सूत्रों के मुताबिक पायलट ने सोनिया के आवास पर उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से रिपोर्ट दी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागौर की घटना को ‘भयावह और वीभत्स’ करार देते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से कहा था कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें.

दरअसल, पिछले दिनों दो दलित युवकों के साथ बर्बरता वाला वीडियो वायरल हो गया. खबरों के मुताबिक, यह वीडियो राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीटने और उनके साथ बर्बर व्यवहार किए जाने का है. एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दोनों भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की और उनके साथ बर्बर व्यवहार किया. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया और कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई.

Related posts

इन नियमों के साथ आज से अनलॉक हो रही दिल्ली, बंद रहेंगी मेट्रो सेवा

Rahul

कोहली को विराट जीत की दरकार, बैंगलोर में भिड़ेगी आरसीबी-सीएसके

lucknow bureua

रुचि गुप्ता ने NSUI प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए बताई ये बड़ी वजह

Aman Sharma