featured उत्तराखंड राज्य

हल्द्वानी : धूम धाम से मनाया इंजीनियरर्स डे

4 हल्द्वानी : धूम धाम से मनाया इंजीनियरर्स डे

ankit haldwani हल्द्वानी : धूम धाम से मनाया इंजीनियरर्स डेरिपोर्टर : अंकित शाह (हल्द्वानी)

हल्द्वानी के एक निजी होटल में इंजीनियरर्स डे  के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियरर्स के स्थानीय हल्द्वानी चैप्टर द्वारा इंजीनियरर्स डे को धूम धाम से मनाया गया साथ ही श्री एम विश्वेश्वरैया जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

1 3 हल्द्वानी : धूम धाम से मनाया इंजीनियरर्स डे

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री  हरवीर सिंह  द्वारा दीप प्रज्वलित कर की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला विकास प्राधिकरण के अभियंता मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर संजीव कुमार tatha shri Belwal ji ने इंजीनियरर्स डे क्यों मनाया जाता है ये बताया तथा संस्था का परिचय भी दिया।  इंजीनियर यासीन ने साइट इन्वेस्टीगेशन के तरीकों पर प्रकाश डाला।

4 हल्द्वानी : धूम धाम से मनाया इंजीनियरर्स डे

आयोजन के अगले चरण मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस दौरान बच्चों व महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन  भी किया गया जिसका आनंद कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा सपरिवार उठाया ।  कार्यक्रम का संचालन हिमनाद ग्रुप के गायक शैरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्या प्रायोजक बी एस एल स्टील तथा आदिनाथ स्टील रहे।

2 5 हल्द्वानी : धूम धाम से मनाया इंजीनियरर्स डे

Related posts

उत्तराखंड के ताकतवर IAS नितेश झा से स्वास्थ विभाग छीना, आर के सुधांशु का कद बढ़ा,16 IAS के तबादले

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 262 अंकों का उछाल, निफ्टी में 87 अंकों की बढ़त

Rahul

इरफान पहुंचे पटना, लालू ने डमरू बजाया (वीडियो)

bharatkhabar