Breaking News featured देश

बेटी शर्मिष्ठा के बाद अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- ‘मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी’

ahmed patel बेटी शर्मिष्ठा के बाद अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- 'मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी'

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यक्रम में शामल होने के फैसले पर उनकी बेटी और दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख प्रवक्ता शर्मिष्ठा के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा है कि ‘मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी।’

 

ahmed patel बेटी शर्मिष्ठा के बाद अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- 'मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी'

 

बता दें कि प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा कि वह नागपुर जाकर ‘भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने’ की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने खुद के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया। उन्होंने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह आज की घटना से समझ गए होंगे कि भाजपा का ‘डर्टी ट्रिक्स’ विभाग किस तरह से काम करता है। दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया कि आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे। लेकिन भाषण को भुला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है।

 

 

प्रणब मुखर्जी को आरएसएस के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। शर्मिष्ठा से पहले संदीप दीक्षित, सीके जाफर शरीफ और कांग्रेस के कई अन्य नेता पूर्व राष्ट्रपति के इस कदम पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

Related posts

उड़ान भरने के लिए तैयार है भारत का सबसे बड़ा रॉकेट GSLV मार्क-3

Pradeep sharma

मायावती की बीजेपी को चेतावनी, ‘हिंदूवादी सोच नहीं बदली तो अपना लूंगी बौद्ध धर्म’

Pradeep sharma

पश्चिमी यूपी के दौरे पर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह

Aditya Mishra