featured दुनिया

रूस की एजेंट महिला मारिया बूटीना की अमेरिका में हुई गिरफ्तारी

रूस की एजेंट महिला मारिया बूटीना की अमेरिका में हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली: अमरीकी सरकार ने एक रशियन युवती को रूस सरकार के एजेंट के तौर पर राजनीतिक समूहों में घुसपैठ की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारिया बूटीना नाम की इस महिला ने रिपब्लिकन पार्टी के साथ करीबी रिश्ते बना लिए थे और वह गन राइट्स की वकालत कर रही थीं।

trump 1 रूस की एजेंट महिला मारिया बूटीना की अमेरिका में हुई गिरफ्तारी

ट्रंप और पुतिन के मुलाकात के कुछ समय बाद हुई गिरफ्तारी

फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात के कुछ समय बाद ही मारिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। मारिया बूटीना कथित तौर पर रूसी सरकार के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर काम कर रही थीं। मारिया वॉशिंगटन में रहती हैं और उन्हें रविवार को गिरफ़्तार किया गया था। डिपार्टमैंट ऑफ़ जस्टिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ बुधवार को उनके मामले पर सुनवाई होगी और तब तक वह जेल में रहेंगी।

ट्रंप और पुतिन की हेलसिंकी में 11 और 12 जुलाई को मुलाकात होने की संभावना

एफबीआई के स्पेशल एजैंट केविन हेल्सन ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि मारिया को ‘रूसी संघ के हितों को बढ़ाने के लिए अमरीकी राजनीति में प्रभाव रखने वाले अमरीकियों से निजी संबंधों को इस्तेमाल’ करने के निर्देश दिए गए थे। अभियोजकों का कहना है कि मारिया ने अपनी गतिविधियों की जानकारी अमरीकी सरकार को नहीं दी थी जबकि ‘फ़ॉरन एजेंट रजिस्ट्रेशन एक्ट’ के तहत ऐसा करना ज़रूरी है।

 

‘गन राइट्स का प्रचार करने वाले एक संगठन’ से निकटता बढ़ाने की थी कोशिश 

अमरीका के न्याय विभाग ने किसी समूह या राजनेता का नाम लिए बिना कहा है कि मारिया ने ‘गन राइट्स का प्रचार करने वाले एक संगठन’ से निकटता बढ़ाने की कोशिश की थी। अमरीकी मीडिया ने इससे पहले रिपोर्ट किया था कि मारिया के रिश्ते नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) से थे जो कि अमरीका की सबसे शक्तिशाली गन लॉबी है।

 

आपको बता दें कि मारिया बुटीना मूल रूप से साइबेरिया से हैं और उन्होंने अमरीकन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीज़ा पर अमरीका आने से पहले ‘राइट टु बेयर आर्म्स’ नाम से समूह बनाया था। इससे पहले एक बार मारिया ने इस बात से इंकार किया था कि वह रूसी सरकार के साथ काम नहीं कर रही हैं। द वॉशिगंटन पोस्ट के मुताबिक़ मारिया रूसी बैंकर और पूर्व सीनेटर अलेग्ज़ेंडर टोर्शिन की असिस्टैंट रही हैं, जिनपर अमरीकी ट्रेजरी ने अप्रैल में प्रतिबंध लगा दिया था।

 

ऋतु राज

Related posts

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलट हुए शहीद

Neetu Rajbhar

…….लो आ गई ‘समाजवादी स्मार्ट फोन योजना’

shipra saxena

प्रवर्तन निदेशालय ने मौलाना साद और अन्‍य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट/पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया

Shubham Gupta