featured दुनिया

पुतिन के साथ शिखर वार्ता के लिए फिनलैंड के हेलसिंकी पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

पुतिन के साथ शिखर वार्ता के लिए फिनलैंड के हेलसिंकी पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रूसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता के लिए हेलसिंकी पहुंच गए हैं। जहां उनकी पुतिन के साथ ऐतिहासिक बैठक होने वाली है। स्थानीय समयानुसार रात एयर फोर्स वन कल रात आठ बजकर 55 मिनट पर ट्रंप को लेकर हेलसिंकी हवाई अड्डा पहुंचा था।

17 42 पुतिन के साथ शिखर वार्ता के लिए फिनलैंड के हेलसिंकी पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को आज सुप्रीम कोर्ट का जज किया नामित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड में अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट पेंस ने उनकी अगवानी की। इसके बाद रात में आराम के लिये जिस जगह पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है वहां के लिये वो रवाना हो गए।
फिनलैंड की राजधानी के लिये रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘हेलसिंकी, फिनलैंड के लिये रवाना हो रहा हूं-रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कल मिलने को उत्सुक हूं।’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाले अहम शिखर सम्मेलन से कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘इस सम्मेलन से कुछ भी बुरा नहीं होने वाला है और हो सकता है कि कुछ अच्छा निकल आए।’

2016 के अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के ईमेल हैक किए जाने के मामले में पिछले सप्ताह 12 रूसी खुफिया अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘सीबीसी न्यूज’ से एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने इनके प्रत्यर्पण के लिए पुतिन से कुछ कहने के बारे में नहीं सोचा है।

Related posts

इस वर्ष के अंत बनेंगी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी 50, 000 खुराक, जानें इलाज में कितनी प्रभावी

Trinath Mishra

इलाहाबाद हाई कोर्ट में अयोध्या भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग

Rani Naqvi

पीएम मोदी ने किया कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन

Shagun Kochhar