Breaking News featured खेल

जल्द शुरू होने जा रहा है फीफा फुटबॉल टूर्नामेंट, इस देश के नाम है सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम का रिकॉर्ड

phipa जल्द शुरू होने जा रहा है फीफा फुटबॉल टूर्नामेंट, इस देश के नाम है सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम का रिकॉर्ड

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के लिए मेजबान रूस ने पूरी  तैयारी कर ली है। फीफा फुटबॉल के इस मुकाबले में कुल 32 टीमों ने अपना दावा पेश करने की बात कही है। 21 टीमों का चयन टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मुकाबलों से हुआ है। रूस इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है इसलिए रूस को सीधी एंट्री मिली है।

 

phipa जल्द शुरू होने जा रहा है फीफा फुटबॉल टूर्नामेंट, इस देश के नाम है सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम का रिकॉर्ड

 

यह मुकाबला 14 जून से 15 जुलाई तक रूस के 11 शहरों में 12 वेन्यू पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का मुकाबला 15 जुलाई को मास्को के लुझनिकि स्टेडियम में होना तय हो गया है।

 

फीफा का इतिहास

फीफा विश्व कप सबसे पहले 1930 में 88 वर्ष पहले उरुग्वे में खेला गया था। इसमें टूर्नामेंट में मैचों की संख्या 18 थी। पिछले वर्ष उरुग्वे ने विश्व कप में अपनी जीत दर्ज की थी। फाइनल में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया था। पहले विश्व कप में यूनाइटेड स्टेट्स तीसरे नंबर पर था। तब से फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है।

 

स्टिंग में दावा-भारत के टैस्ट मैचों में हुई थी फिक्सिंग, 5 खिलाडी भी शामिल

 

बता दें कि वर्ष 1938 मे खेले गए तीसरे विश्व कप के बाद से वर्ष 1950 में खेले गए विश्व कप के बीच में कोई विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ। द्वतीय विश्व युद्ध की वजह से इस समय के फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका।

 

ब्राजील का रिकॉर्ड 5 बार किया फीफा पर कब्जा

 

फीफा फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इस टीम ने अब तक खेले गए 20 विश्व कप में से सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब को जीता। ब्राजील ने पहली बार वर्ष 1958 में खिताब जीता और इसके बाद से वर्ष 1962, 1970, 1994  और 2002 में इस टीम ने इस फीफा कप पर जीत दर्ज की।

 

बता दें कि 2018 से पहले तक 20 बार फीफा फुटबॉल विश्व कप का आयोजन हुआ है। इन विश्व कप में 836 मैच खेले गए हैं। 20 बार खेले गए विश्व कप में दर्शकों की संख्या 3 करोड़, 75 लाख 710 रही है। अब तक फीफा विश्व कप जीत चुकी टीमों में प्रमुक हैं। ब्राजील ने 5 बार, जर्मनी ने 4, बार इटली ने4 बार, अर्जेंटीना ने 2 बार, उरुग्वे ने 2 बार, फ्रांस ने 1बार, इंग्लैंड ने 1बार, स्पेन ने 1 बार 2010 में जीता था।

Related posts

मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की से खफा हो गईं टीएमसी सांसद नुसरत जहां

bharatkhabar

दिल्ली: किशनगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार

rituraj

पंजाब-हरियाणा के बाद यूपी के किसानों ने प्रदर्शन में झोंकी जान, भारतीय किसान यूनियन ने सड़को को किया जाम

Trinath Mishra