Breaking News featured देश

कारोबारियों को मिली राहत, अब बैंक से निकाल सकेंगे 50,000 रुपए

RBI कारोबारियों को मिली राहत, अब बैंक से निकाल सकेंगे 50,000 रुपए

नई दिल्ली। नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नया ऐलान किया है जिसके तहत अब आप एक हफ्ते के अंदर 50,000 रुपए तक निकाल सकते है। ये लाभ सिर्फ कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट होल्डर के लिए ही मान्य है। आरबीआई ने इस बात की सूचना अपनी बेवसाइट पर दी है जिससे कारोबारियों और व्यापारियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। हालांकि ये सुविधा विदड्रॉल लिमिट पर्सनल ओवरड्राफ्ट खाताधारकों के लिए नहीं है।इसके साथ ही कुछ गाइट लाइंस भी जारी कि है जिसका पालन करने की वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

RBI

इन गाइड लाइंस के मुताबित पैसा निकालने वाले का अकाउंट पिछले 3 या फिर ज्यादा महीने पुराना होना चाहिए। इसके अलावा जो भी नकदी खाताधारक को मुहैया कराई जाएगी वो 2000 रुपए के नोटों में ही होगी। इससे पहले तक करंट अकाउंट वाले खाताधारक ही अपने खाते से 50,000 रुपए की नकदी निकाल सकते थे लेकिन इस ऐलान के बाद ये फैसिलिटी ड्राफ्ट और क्रेडिट अकाउंट रखने वाले होल्डर को भी होगी। बता दें कि ये अकाउंट का वो प्रकार होता है जिसमें कारोबारियों की प्रतिदिन की जरुरत को ध्यान में रखते हुए एक दिन में बिना किसी लिमिट के पैसे का ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं।

 

9 दिन के अंदर लोगों ने बदले 3300 करोड़ रुपए:-

कैश की किल्लत से जूझ रही जनता बैंको में घंटो लाइन लगाकर अपने पुराने नोटों को बदलवाने का काम कर रही है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते कुछ दिनों का आंकड़ा पेश किया है जिसके तहत 10 नवंबर से 18 नवंबर तक लोगों ने 3300 करोड़ रुपए के पुराने नोट बैंक से बदलवाए और 5.12 लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए।

bank

1 लाख 3 करोड़ रुपए एटीएम से लोगों ने निकाले:-

इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि बीते कुछ दिनों में लोगों ने एटीएम के जरिए अब तक 1 लाख 3 करोड़ रुपए निकाल चुके है।

people-are-standing-outside-of-the-banks-and-atms

पुराने नोटो से किसान खरीज सकते है बीज:-

देश में रबी की फसल की बुवाई में किसानों को हो रही दिक्कत को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने सोमवार को किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलान किया है कि अब से किसान किसी भी सरकारी बीज भंडार से 500 के पुराने नोटों के इस्तेमाल करके भी बीज खरीद सकते हैं।

farmers

Related posts

सिद्धार्थनगर में हुआ दर्दनाक हादसा,बच्चों से भरी स्कूली बस 20 फीट गहरे तालाब में गिरी,18 बच्चे घायल

rituraj

कानपुर: फर्जी स्टांप मामले में पुलिस ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार

Shailendra Singh

उत्तराखंड: चमोली जिले के जेलम और तमक गांव में फटा बादल,5 की मौत

rituraj