featured देश यूपी राज्य

सिद्धार्थनगर में हुआ दर्दनाक हादसा,बच्चों से भरी स्कूली बस 20 फीट गहरे तालाब में गिरी,18 बच्चे घायल

सिद्धार्थनगर में हुआ दर्दनाक हादसा,बच्चों से भरी स्कूली बस 20 फीट गहरे तालाब में गिरी,18 बच्चे घायल

नई दिल्ली: सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार थानाक्षेत्र के ऊंटापार के पास स्कूली बस पलट गई। स्कूल बस पलटने से 18 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 12 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लेकर घायल बच्चों से मुलाकात की है।

 

सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर में हुआ दर्दनाक हादसा,बच्चों से भरी स्कूली बस 20 फीट गहरे तालाब में गिरी,18 बच्चे घायल

 

ये भी पढें:

दिल्ली के मोती नगर इलाके में आस्था के नाम पर कांवड़ियों की गुंड़ागर्दी देखने को मिली
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं

 

 

उस्का बाजार थाना क्षेत्र के घुघुलिया में स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज की बस मंगलवार को ऊंटापार गांव के आसपास बच्चों को लेने गई थी। बच्चों को लेकर वापस लौटते समय गांव के पास ही सड़क के किनारे बस पलटकर लगभग 20 फीट गहरे तालाब में चली गई। बच्चों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण पहुंचे और बच्चों को वाहन से निकालने का प्रयास किया। वहीं इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन खलासी अंकित मौजूद रहा और उसने ग्रामीणों की मदद की और बच्चों को निकाला गया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल 18 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां से रवीश की स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खलासी अंकित, छात्र सत्यम, प्रीति, श्वेता और भोलेनाथ का इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम कुणाल सिल्कू, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

 

ये भी पढें:

15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
सीएम रावत नई दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट कर राज्य हित से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा

 

By:Ritu Raj

Related posts

एक ही परिवार के 9 लोग हुए जहरखुरानी का शिकार, गंभीर हालत में पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

Aman Sharma

सीएम रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को दिया धन्यवाद

Rani Naqvi

UP BOARD RESULT 2021: इस दिन आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजें, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh