featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: चमोली जिले के जेलम और तमक गांव में फटा बादल,5 की मौत

उत्तराखंड: चमोली जिले के जेलम और तमक गांव में फटा बादल,5 की मौत

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में गुरूवार रात को जेलम और तमक गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। नीति घाटी के तमाम बरसाती गदेरे उफान पर हैं। तमक नाले में बड़े पैमाने पर मलबा आने से एक दर्जन से अधिक गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

08 70 उत्तराखंड: चमोली जिले के जेलम और तमक गांव में फटा बादल,5 की मौत

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की अल्मोड़ा में ‘कोसी नदी’ पुनर्जीवन अभियान की शुरूआत

जोशीमठ के एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया की सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि दोनों गांवों में बादल फटा है। जानकारी के अनुसार जोशीमठ मलारी रोड पर जोशीमठ से लगभग 42 किमी दूरी पर भापकुंड के पास बादल फटने से एक झोपड़ी बह गई है। जिसमें 5 लोगों के मरने की सूचना है। घटना में मृतक बीआरओ के मजदूर बताए जा रहे हैं। मृतको में एक बच्चा तथा एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है।

वहीं दो के शवों को निकाला जा चुका हैं। इसके साथ ही बादल फटने से 3 आवासीय भवन ध्वस्त हो गए हैं। इन सुदूरवर्ती गांवों में पहुंचकर जोशीमठ पुलिस, एसडीआरएफ, बीआरओ और आपदा प्रबंधन जदूकी टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर नीति घाटी में मलारी रोड पर बीआरओ के मजदूरों के कैंप हैं। ये मजदूर इस सीमांत क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव के लिए तैनात किए जाते हैं।

ऋतु राज

Related posts

UP विधानसभा चुनावः JDU के बाद VIP की जोरदार एंट्री, विज्ञापनों से भर गया अखबारों का पन्ना

Shailendra Singh

शर्मशार हुई दिल्ली: महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद चेहरे पर पोती गई कालिक, 4 आरोपी गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

जब महिला ने तेंदुए को दिया महिला को धोबी पछाड़

kumari ashu