featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की अल्मोड़ा में ‘कोसी नदी’ पुनर्जीवन अभियान की शुरूआत

वृक्षारोपण-करते-हुए-मुख्यमंत्री-त्रिवेंद्र-सिंह-रावत

हरेला पर्व के मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान की शुरूआत की। कोसी नदी के उद्गम क्षेत्र काटली में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौंधारोपण किया।

 

वृक्षारोपण-करते-हुए-मुख्यमंत्री-त्रिवेंद्र-सिंह-रावत
वृक्षारोपण-करते-हुए-मुख्यमंत्री-त्रिवेंद्र-सिंह-रावत

 

हरेला पर्व के मौके पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार, बीजपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, राज्य मंत्री रेखा आर्य, कुमाऊँ कमिश्नर अजय रौतेला सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, सेना, ग्रामीण जन, स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण किया।

जीएसटी से जुड़े सभी होल्डर्स के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की बैठक

हरेला पर्व के मौके पर आज कोसी नदी कैचमेंट क्षेत्र के 14 रीचार्ज जोन पर पौंधारोपण किया गया। जिसमें 7 दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं के ग्रामीणों ने एक घंटे के भीतर सवा लाख पौंधों का रोपण किया गया।बता दें कि  वृक्षारोपण पर नजर बनाये रखने के लिए करीब दो दर्जन ड्रोन कैमरों से पौंधारोपण कार्यक्रम पर निगरानी रखी गयी।

निर्मल उप्रेती

Related posts

राजस्थान में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए चलाई गई बसों को किया गया बंद

Rani Naqvi

स्मृति ईरानी बोलीं, सुषमा स्वराज की सच्ची श्रद्धांजलि है महिलाओं के प्रति श्रद्धाभाव

bharatkhabar

पुलिस ने हुक्का बार में की छापेमारी, एक व्यापारी सहित 3 गिरफ्तार

Pradeep sharma