देश यूपी राज्य

पांच रुपए में मिल रहा मरीजों के तीमारदारों को भर पेट भोजन

27 10 पांच रुपए में मिल रहा मरीजों के तीमारदारों को भर पेट भोजन

बहराइच। जंहा आम जनमानस बढ़ी महंगाई से परेशान है महगाई के कारण गरीबों को भर पेट भोजन भी नही मिल पाता ,सरकार के अथक प्रयासों से जिला अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भोजन दिलाए जाने की व्यवस्था तो की गई लेकिन मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों के भोजन की कोई व्यवस्था नही है। बहराइच के जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी अब भूखे नहीं सोना पड़ेगा।

27 10 पांच रुपए में मिल रहा मरीजों के तीमारदारों को भर पेट भोजन

हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने बहराइच जिला अस्पताल के तीमारदारों व जरूरतमंदों के लिए हारे का सहारा अन्न रथ की स्थापना की है ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ जिला अस्पताल में किसी मरीज को देखने गए थे जहाँ जिला अस्पताल के इमर्जेंसी के पास एक मरीज के तीन तीमारदार बैठे हुए थे जो आपस में बात कर रहे थे कि खाना होटल पर महंगा मिलेगा तो एक थाल खाना ले आओ उसी में तीनों लोग खा लेंगे।

ये बात उनकी मां ने सुनी और उनका दिल पसीज गया उन्होंने तुरंत तीनों तीमारदारों के लिए पहले खाना मंगवाया फिर अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने गए वहां से लौटने के बाद उनकी मां ने ये तय किया कि अब एक अन्न रथ चलेगा, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज के साथ तीमारदार को भूखा न सोना पड़े उन्होंने बताया कि शुरुआत में 150 तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी जो अब बढ़कर 250 हो गई है।

संदीप मित्तल ने बताया कि दिए जा रहे भोजन की कीमत पांच रुपये लेने से लोगो को ये महसूस होगा कि उन्होंने खरीदा है और लोगों का स्वाभिमान भी बरकरार रहेगा और इससे तीमारदार खाना उतना ही लेंगे जितना उनको जरूरत है अगर ये भोजन फ्री किया जाता तो लोग खाने की कीमत न समझते और खाने को आधा खाते और आधा फेंक देते जिससे काफी भोजन बर्बाद हो जाता।

Related posts

पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, किसान जताएंगे विरोध

Shagun Kochhar

एनजीटी का फैसला, एक दिन में सिर्फ 50 हजार यात्री ही कर सकते हैं माता वैष्णों देवी के दर्शन

Breaking News

200 सालों के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा कि बड़े इमामबाड़े में नहीं होगा जुमे की नमाज

Rani Naqvi