देश featured

जम्मू कश्मीरः पीडीपी-भाजपा गठबंधन के टूटने के लिए महबूबा जिम्मेदार- इमरान रजा अंसारी

28 10 जम्मू कश्मीरः पीडीपी-भाजपा गठबंधन के टूटने के लिए महबूबा जिम्मेदार- इमरान रजा अंसारी

जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अंदर अलग-अलग सुर उठने लगे हैं। गौरतलब है कि पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी ने पीडीपी-भाजपा गठबंधन के टूटने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा को जिम्मेदार बताया है।

 

28 10 जम्मू कश्मीरः पीडीपी-भाजपा गठबंधन के टूटने के लिए महबूबा जिम्मेदार- इमरान रजा अंसारी

 

अंसारी ने महबूबा की आलोचना करते हुए कहा कि वह एक नाकाम मुख्यमंत्री साबित हुई हैं। जिन्होंने रियासत के लोगों को निराश करने के साथ अपने पिता के सपनों को भी मिट्टी में मिला दिया है।मालूम हो कि इमरान अंसारी से पहले उनके चाचा आबिद अंसारी ने महबूबा की आलोचना की थी आबिद ने कहा था कि पीडीपी के हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए है।

एक बयान में इमरान ने कहा कि अगर कोई यह कहे कि भाजपा के कारण पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार गिरी है। तो गलत होगा, सरकार गिरने के लिए खुद महबूबा जिम्मेदार हैं। वह बतौर मुख्यमंत्री सरकार चलाने में असफल रहीं। आबिद ने कहा कि वह एक असमर्थ और अक्षम मुख्यमंत्री थी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा ने राज्य में गठबंधन सरकार का हर मोर्चे पर पूरा साथ दिया। भाजपा और केंद्र सरकार के सहयोग से हमारी रियासत में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि जारी हुई है। महबूबा की अक्षमता और नेतृत्वहीनता के कारण ही सरकारी मशीनरी काम नहीं कर पाई।उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी-भाजपा सरकार खानदानी ड्रामा बन चुकी थी।

पी.चिदंबरम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत,हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक की अवधि को बढाया

आपकौ बता दें कि आबिद ने कहा कि महबूबा के भाई, चाचा-ताया, मामा, मौसा और मौसियां फैसले लेती जदेखी जाती थी। उन्होने का कि इस तरह संगठन के साथ रहना न सिर्फ व्यर्थ ही नही है बल्कि बेइज्जती है। इसलिए अब मैंने ऐसे दल से जहां वरिष्ठजनों की बात को नकारा जाता है।उससे  दूर रहने का फैसला किया है।मैंने संगठन या विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

सरकार बनने से लेकर सरकार जाने तक का राजनीतिक घटनाक्रम यह जाहिर करता है कि ‘पीडीपी’ यह बात जरूर ध्यान में रखनी होगी कि पीडीपी अपनी मौलिकता को खो चुकी है।आबिद से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपनी नाराजगी से पार्टी अध्यक्ष से जाहिर की है। इस पर उन्होंने कहा कि जिस संगठन में अराजकता के चलते कैसे कोई अपनी बात पार्टी प्रमुख को बता सकता है।

आपको बता दें कि आबिद एक मजहबी नेता हैं। उनको कश्मीर में शिया समुदाय के प्रमुख मजहबी नेता हैं। आबिद अंसारी ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में पट्टन विधानसभा से विधायक चिने गए थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

दुनिया के सबसे बड़े ड्रग्स डीलरों में शामिल जोकिन एल चापो गजमन गिरफ्तार

Rani Naqvi

UP: अब हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के बिना नहीं होंगे RTO से जुड़े काम

Shailendra Singh

लखनऊः अलीगंज हनुमान मंदिर को मिला पत्र, गिरफ्तार आतंकियों को रिहा करने की मांग

Shailendra Singh