featured देश

सिक्यूरिटी फीचर्स के साथ जल्द ही आएगा 10 रुपये का नया नोट

10 rupees note सिक्यूरिटी फीचर्स के साथ जल्द ही आएगा 10 रुपये का नया नोट

नई दिल्ली। बीते साल 500 और 1000 के नोटों को बैन करने के बाद 2000 और 500 के नोट बाजार में आए लेकिन अब नए नोटों की लिस्ट में जल्द ही एक नोट और जुड़ जाएगा और वो नोट 10 रुपये का होगा।

10 rupees note सिक्यूरिटी फीचर्स के साथ जल्द ही आएगा 10 रुपये का नया नोट

इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने दी। आरबीआई ने बताया कि ये नया नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 का होगा। लेकिन इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा है। इसके साथ ही सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। इस नोट में नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा एल लिखा होगा। इसके साथ ही गवर्नर के हस्ताक्षर भी होंगे।

 

हालांकि आरबीआई ने ये साफ कर दिया है कि इन नए नोटों के आने के बाद पुराने नोटों का इस्तेमाल भी जारी रहेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन नोटों के पीछे साल 2017 भी लिखा हुआ होगा। साथ ही नोटों का नंबर बाएं ये दाईं ओर घटते क्रम में होगा। बता दें कि  2000 और 500 के नोट आने के बाद 50 और 20 रुपये के नए नोट आने की बात भी कही गई थी। इसके साथ ही कहा गया था कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके साथ ही 20 रुपए के नए नोट में नंबर पैनल में एल लेटर का नया फीचर होगा। वहीं पुराने नोट जारी रखने की बात भी कहीं गई थी।

Related posts

न घर के न घाट के.. सिंधिया के चक्कर में फंस गये पायलट?

Rozy Ali

उत्तराखंड में मनाया जा रहा है 18वां स्थापना दिवस जाने इसकी खास बातें

Rani Naqvi

नही रहे बिहार के विभूति महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह

Rani Naqvi