featured बिहार

नही रहे बिहार के विभूति महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह

narayan singh नही रहे बिहार के विभूति महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह

नई दिल्ली। बिहार के विभूति महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया है। वशिष्ठ नाराय़ण सिंह अपने परिजनों के संग पटना के कुल्हरिया कंपलेक्स में रहते थे। बताया जा रहा है कि आज उनकी तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद तत्काल परिजन पीएमसीएच लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि पिछले एक पखवारे पूर्व वे बीमार पड़े थे तब पीएमसीएच में नेताओं का तांता लगा था। बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक उन्हें देखने गए थे। वहीं प्रकाश झा ने फिल्म बनाने की घोषणा कर रखी थी। आरा के बसंतपुर के रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह बचपन से ही होनहार थे।

वहीं छठी क्लास में नेतरहाट के एक स्कूल में कदम रखा, तो फिर पलट कर नहीं देखा एक गरीब घर का लड़का हर क्लास में कामयाबी की नई इबारत लिख रहा था। वे पटना साइंस कॉलेज में पढ़ रहे थे कि तभी किस्मत चमकी और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन कैली की नजर उन पर पड़ी जिसके बाद वशिष्ठ नारायण 1965 में अमेरिका चले गए और वहीं से 1969 में उन्होंने PHD की थी।

Related posts

Good News: जल्द ही कोरोना से मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में सिर्फ 57 नए मरीज

Shailendra Singh

अभिनेत्री पूनम पांडे ने करवाचौथ पर पति को दी शुभकामनांए फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Trinath Mishra

उप्रःगुलाबी गैंग,कमांडर की फिल्म ‘जाको राखे साईंया’ करेगी पुलिस की गुडागर्दी का पर्दाफाश

mahesh yadav