खेल

महिला विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सचिन

sach महिला विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सचिन

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले महिला विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। आईसीसी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को आगामी महिला विश्व कप 2017 के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करना हमारे लिए गर्व की बात है।


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी महिलाओं के इस बड़े टूर्नामेंट के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 21 दिनों में चलने वाले इस टूर्नामेंट में 28 मुकाबले खेले जाएंगे। आईसीसी महिला विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में 24 जून को डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा।

भारत दो जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हाईवोल्टेज मुकाबला खेलेगा। भारतीय टीम इसके अलावा टांटन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और लीसेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलेगी। श्रीलंका में विश्वकप क्वालीफायर टूर्नामेंट जीतकर भारतीय टीम ने मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाई थी।

Related posts

नरसिंह को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की मंजूरी मिली

bharatkhabar

धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को जीत: सहवाग

lucknow bureua

CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

Rahul