featured बिज़नेस

RBI Penalty Bank: आरबीआई ने देश के तीन बड़े बैंकों पर की कार्रवाई, कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया जुर्माना

2019 2largeimg07 Feb 2019 141150164 RBI Penalty Bank: आरबीआई ने देश के तीन बड़े बैंकों पर की कार्रवाई, कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया जुर्माना

RBI Penalty Bank: आरबीआई ने देश के तीन बड़े बैंकों पर कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया है। इन बैंकों के नाम जम्मू एंड कश्मीर बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एक्सिस बैंक हैं।

ये भी पढ़ें :-

Russia: वैगनर समूह के चीफ ने रूसी सेना को खत्म करने की खाई कसम, लगाया ये आरोप

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर भी 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये है वजह
आरबीआई ने कहा गया है कि बैंक ने क्रेडिट कार्ड बकाया के देर से भुगतान के लिए कुछ खातों में दंडात्मक शुल्क लगाया था, हालांकि ग्राहकों ने अन्य माध्यम से नियत तारीख तक बकाया का भुगतान कर दिया था। आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है।

बता दें पिछले साल 2023 को भी आरबीआई की ओर से जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए एक्सिस बैंक पर 93 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया था।

Related posts

लालू अपने कर्मों से खुद तो डूबे, साथ में अपने परिवार को भी डूबों दिया: नीतीश

Breaking News

PM Modi Departed For India: PM मोदी का तीन दिवसीय यूरोप दौरा खत्म, स्वदेश के लिए हुए रवाना

Rahul

हिंदू मंदिरों पर हमले के बाद बंग्लादेश में कई जगह हो रही हिंसक झड़प

Rani Naqvi