Breaking News featured बिहार राज्य

लालू अपने कर्मों से खुद तो डूबे, साथ में अपने परिवार को भी डूबों दिया: नीतीश

alliance, bihar, bjp, nitish kumar, support, nda, candidate, veep

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि नीजी क्षेत्र में आरक्षाण होना चाहिए और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर बहस की जानी चाहिए, नीजी क्षेत्र में आरक्षण देने के लिए रिजर्वेशन एक्ट को ध्यान में रखते हुए चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी कर्माचारी को अगर सरकारी फंड से सैलरी दी जा रही है तो उसमें आरक्षण लागू करना एक्ट के मुताबिक है, तो इसमें क्या गलत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आरक्षण का विरोध कर रहे् हैं उनके पास बुनियादी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिना समझे ही बयानबाजी कर रहे हैं।

alliance, bihar, bjp, nitish kumar, support, nda, candidate, veep

इसी के साथ सीएम ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू जी मेरी समाधी राजगीर में बनावाएंगे, इससे उनकी घटिया सोच सबके सामने उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि मैने अपने 47 सालों के राजनीतिक जीवन में कभी-भी किसी के खिलाफ इतनी घटिया बात नहीं की और न ही आगे करूंगा। नीतीश ने कहा कि जब लोगों को सत्ता नहीं मिलती तो वो ऐसे बेबुनियाद बयानबाजी करता है। हालांकि उन्होंने ये भी कह दिया कि उन्हें खुशी है कि उनकी समाधि राजगीर में बनेगी, क्योंकि राजगीर को पुण्य स्थल कहा जाता है और यहां मेरी समाधी बने इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।

सीएम ने कहा कि लालू अपने कर्मों से खुद तो डूबे ही, साथ में उन्होंने अपने परिवार को भी डूबों दिया। नीतीश ने सवाल करते हुए कहा कि मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें शरबबंदी का विरोध करना ही था तो फिर वो सत्ता में रहते वक्त मानव श्रृंख्ला में क्यों शामिल हुए थे। सीएम ने कहा कि मैं 1974 से राजनीति में हूं, लेकिन मैने कभी भी विरोधियों के बारे में गलत बयानबाजी नहीं कि और जो लोग ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं ये सब उन्हें खुद ही मुबारक हो। उन्होंने कहा  कि लोग सत्ता चले जाने से विचलित हो गए हैं और उन लोगों का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है।

 

 

Related posts

इन राज्यों में 31 मार्च को होगा राज्यसभा सीट के लिए चुनाव, केंद्रीय चुनाव आयोग ने की घोषणा

Rahul

28 नवंबर तक बढ़ाई गई सुब्रत रॉय की पेरोल

Rahul srivastava

बलिया- 880 लीटर अवैध शराब के साथ 13 गिरफ्तार

piyush shukla