featured देश मध्यप्रदेश

चुनाव प्रचार करने भोपाल पहुंचे कोविंद

चुनाव प्रचार करने भोपाल पहुंचे कोविंद

एनडीए से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अपने देशव्यापी चुनाव प्रचार के क्रम में शनिवार को भोपाल पहुंच गए हैं। कोविंद के स्वागत के लिए राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक विशेष तैयारियां की गई। कोविंद ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की जिसके बाद वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे।

चुनाव प्रचार करने भोपाल पहुंचे कोविंद

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविंद का कार्यक्रम में वह मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक को संबोधित करने के बाद वे केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाएंगे। कोविंद इसके बाद 3 बजे वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री निवास पर होने वाले कार्यक्रम में विधायकों के साथ-साथ भाजपा के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहेंगे।

फिलहाल भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है, जिसमें रामनाथ कोविंद शामिल होंगे और विधायकों को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति पद के एनडीए पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद शनिवार को भोपाल में अपने चुनाव का प्रचार करने के उद्देश्य से यहां आए हैं। सीएम हाउस में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होकर वे विधायकों से चर्चा करेंगे। विधायक दल की बैठक में राज्यसभा और लोकसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद कोविंद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाएंगे, जहां थोड़ी देर रुककर वहां से सीधे राजभोज विमानतल पहुंचेंगे और दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related posts

सीआईएसएफ जवानों ने मनाया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव

Nitin Gupta

योगी सरकार ने रचा नया कीर्तिमान, 51.21 लाख गरीब बुजुर्गों को बांट दी पेंशन

Aditya Mishra

नहीं थमी लड़कियों से छेड़छाड़ की कहानी, बेंगलुरु VIDEO ने उठाए सवाल

shipra saxena