featured क्राइम अलर्ट राजस्थान

राजस्थान: अपराधियों पर जयपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 2,500 जवानों ने पकड़े 150 से अधिक बदमाश, हथियार और रुपये बरामद

Eb7JrzXUcAAGVKp राजस्थान: अपराधियों पर जयपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 2,500 जवानों ने पकड़े 150 से अधिक बदमाश, हथियार और रुपये बरामद

राजस्थान में बढ़ते क्राइम ग्राफ के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की ओर से रात में सर्च ऑपरेशन चलाकर 150 से अधिक बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों पर जयपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

राजस्थान में बढ़ते क्राइम ग्राफ के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की ओर से रात में सर्च ऑपरेशन चलाकर 150 से अधिक बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। रात करीब 3 बजे पुलिस ने अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 150 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया।  जयपुर के चारों सर्किल में 341 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने गैंगवार में शामिल आरोपी, हिस्ट्रीशीटर, फरार वारंटी, चोरी की वारदातों में शामिल

2500 जवानों ने पकड़े 150 से अधिक बदमाश

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने तीन दिन पहले ऑपरेशन कर पकड़ने की योजना बनाई थी। इसमें 300 से अधिक बदमाशों की सूची बनाई गई थी। सूची में  गैंगवार में शामिल बदमाशों व फरार अपराधियों के नाम थे। इसके बाद चारों सर्किल के एसपी, क्राइम एसपी, एएसपी के अलावा क्राइम ब्रांच, डीएसटी टीम के साथ मीटिंग की गई। एक दिन पहले कमिश्नरेट में सारे अधिकारियों के साथ फाइनल कर पूरा प्लान बनाया गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इस दौरान बदमाशों के घरों से पुलिस को हथियार और रुपये भी बरामद हुए हैं।

Related posts

लखीमपुर हिंसा मामला: 129 दिन बाद जेल से रिहा हुआ आशीष मिश्रा

Saurabh

पंजाब के नए राज्यपाल होंगे बनवारी लाल पुरोहित, राष्ट्रपति ने जारी किए आदेश

Saurabh

जानिए विधानसभा में कब पेश होगा अनुपूरक बजट

Aditya Mishra