featured यूपी

योगी आदित्यनाथ : विधानसभा चुनाव में जीत के लिये, “टीम वर्क” से आएंगे अच्छे परिणाम

Yogi
लखनऊ, 09 अक्टूबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए सकारात्मक भाव और बेहतर समन्वय के साथ “टीम वर्क’ करने का मंत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीते साढ़े चार वर्ष में हर विधानसभा क्षेत्र में कुछ न कुछ खास हुआ है।
किसान, नौजवान,महिला है सरकार की नीतियों का आधार
किसान, महिला, नौजवान सरकार की नीतियों के आधार रहे  हैं। जरूरत है कि संगठन के दिशा-निर्देश के अनुरूप पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए एक टीम के रूप में चुनाव मे आएं, निश्चित ही जीत हमारी होगी।
दिसंबर तक डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाएगी भाजपा
मुख्यमंत्री योगी, शनिवार को ब्रज और कानपुर क्षेत्र के भाजपा के सांसद व विधायक गणों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मैजूदगी भी रही।सांसदों-विधायकों ने की पीएम-सीएम की सराहना, बोले फिर आएगी भाजपा सरकार।
जनप्रतिनिधियों से सीएम ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में एक भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। यही नहीं, किसान हित को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने पराली जलाने के एवज में दर्ज मुकदमों को वापस ले रही है और अब किसानों के बकाये बिजली बिल पर ब्याज माफ़ी सहित एकमुश्त समाधान की योजना बहुत जल्द लागू होने जा रही है।
राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के तीन प्रमुख नोड कानपुर क्षेत्र में आते हैं तो बुंदेलखंड के लिए बीते साढ़े चार साल आशाओं-अपेक्षाओं की पूर्ति के लिहाज से ऐतिहासिक रहे हैं। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक जनता को मिले।
जनप्रतिनिधियों को इसके लिए विशेष प्रयास करना चाहिए। वहीं, निराश्रित गोवंश संरक्षण के प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में अवैध बूचड़खाने चलते थे तो गो-तस्करी भी उद्योग की तरह फल-फूल रही थी।
गोवंश स्थल की स्थापना
हमारी सरकार ने इन दोनों कार्यों पर प्रभावी रोक लगाई। गोवंश संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने तीन विशेष प्रयास किए हैं। पहला, न्याय पंचायत स्तर पर निराश्रित गोवंश स्थल की स्थापना हो रही है। दूसरा, सहभागिता योजनांतर्गत 04 गोवंश रखने की व्यवस्था है, जबकि तीसरी योजना कुपोषित परिवारों को एक-एक गोवंश उपलब्ध कराने की है ।
दूसरी और तीसरी योजना के अंतर्गत परिवारों को गोवंश के भरण-पोषण के लिए ₹900 प्रति माह प्रति गोवंश दी जाती है। जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को इससे लाभान्वित कराया जाना चाहिए।

Related posts

राजस्थान : 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज , बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rahul

राशन न मिलने पर महिलाओं ने सड़क पर किया हंगामा

Pradeep sharma

29 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul