featured यूपी

जानिए विधानसभा में कब पेश होगा अनुपूरक बजट

अब यूपी विधानसभा सचिवालय में लगी जींस और टी-शर्ट पर रोक, जानिए पूरा निर्देश

लखनऊ: यूपी सरकार विधानसभा में आने वाले 20 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी कर रही है, जबकि विधानमंडल सत्र की बात करें तो यह 17 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक चलने वाला है। इसी के बीच में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

शुक्रवार को जारी हुई अधिसूचना

यूपी विधानसभा में विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठक आने वाले 17 अगस्त से शुरू होगी, जो 24 अगस्त तक चलेगी। इसकी अधिसूचना विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा शुक्रवार को जारी कर दी गई। 18 अगस्त को कुछ औपचारिक कार्य होंगे। इस दौरान अध्यादेश और विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

19 अगस्त गुरुवार को मोहर्रम के कारण अवकाश रहेगा, जबकि 20 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी है। आने वाले 21 और 22 अगस्त को शनिवार, रविवार का अवकाश होगा, सोमवार को विधायी कार्य किए जाएंगे। 24 अगस्त को बजट पर चर्चा होगी और उसे पास करने की तरफ आगे कदम बढ़ाया जाएगा।

Related posts

स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन मामले में कार्रवाई, स्टेट हेड यूपी EESL और प्रोजेक्ट मैनेजर सस्पेंड

Rani Naqvi

माध्य प्रदेश के सीएम ने दिए तेजाब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए  अभियान चलाने के निर्देश

Rani Naqvi

दो दिन के गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे तीन जनसभाएं

Vijay Shrer