featured राजस्थान

Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराना बजट भाषण, बीजेपी ने किया हंगामा

folpaikaiaaeegj 1676007249 Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराना बजट भाषण, बीजेपी ने किया हंगामा

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आकर CM को बताया। जिसके बाद गहलोत ने अपना भाषण रोक दिया। जिसके चलते विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े

ISRO Launch SSLV-D2: इसरो के छोटे रॉकेट SSLV-D2 का लॉन्च सफल, ऑर्बिट में 3 सैटेलाइट करेगा स्थापित

 

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है । जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया हो और इस पर जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। CM गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो माफी मांगी। उन्होंने कहा, जो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी फील करता हूं।

folpaikaiaaeegj 1676007249 Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराना बजट भाषण, बीजेपी ने किया हंगामा

विपक्षी सदस्य भारी हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए थे। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है। भारी हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया और अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

 

दोबारा सदन शुरू होने पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उसमें हमने पास्ट में पता लगाया। CM ने जो भाषण दिया है, वह ठीक नहीं होगा। आज की घटना से आहत हुए हैं। मानवीय भूल होती रहती है। इस अनहोनी घटना के लिए जो सारी कार्यवाही हुई है, उसे निरस्त करता हूं। 11 बजे से 11:42 तक की पूरी घटना को विधानसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया है ।

जानें आज की बड़ी घोषणाएं

रोडवेज में महिलाओं को अब आधा किराया ही देना होगा, रोडवेज किराए में छूट को 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा।
हाईराइज बिल्डिंग को पीएचईडी का पानी सप्लाई करेगा। यानी फ्लैट्स तक जलदाय विभाग नल कनेक्शन देगा।
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी की घोषणा।
कैला देवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटूश्याम, गोगामेड़ी, बेणेश्वर धाम, पांडूपोल अलवर, बुड्ढा जोहड़ गंगानगर, बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में जाने वाले रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं को 50% किराए में छूट मिलेगी।

Related posts

क्या आपने देखा मोदी के मंत्रियों का ये वर्कआउट वाला वीडियो ?

Nitin Gupta

अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी कोविड वैक्‍सीन याचिका की सुनवाई, पढ़ लीजिए पूरी खबर

Shailendra Singh

पुण्यतिथि विशेषः जानिए कैसे लखनऊ बन गई बाजपेई की कर्मभूमि, पढ़िए मजेदार किस्सा

Shailendra Singh