देश राजस्थान राज्य

घर में शौचालय न होने की वजह से महिला ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी

cf घर में शौचालय न होने की वजह से महिला ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी

जयपुर। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज हुई हैं। जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से संबधित है। जिसमें एक नवविहित ससूराल में शौचालय न होने के कारण पति का घर छोड़कर अपने घर चली जाती है और शौचालय न होने के कारण कोर्ट में तलाक की अर्जी देती है। ये बात तो थी फिल्मी दुनिया की लेकिन इसी तरह की एक घटना असल जिंदगी में भी सामने आई है।  घटना राजस्थान के भीलवाड़ा की है। जहां एक महिला ने ससूराल में कमरा और शौचालय न होने के कारण कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। जिसे स्वीकारते हुए कोर्ट का कहना है कि ये महिला के प्रति क्रूरता है और सामाजिक कलंक है।

cf घर में शौचालय न होने की वजह से महिला ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
jaipur

बता दें कि फैमली कोर्ट ने महिला को समर्थन करते हुए उसकी अर्जी को मंजूरी दे दी है। महिला ने साल 2015 में याचिका दायर की थी। उसका कहना है कि उसकी शादी साल 2011 में हुई थी। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने कहा कि घर में शौचालय न होने के कारण महिलाओं को अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

न्यायाधीश का कहना है कि अगर हम अपनी बहनों की गरिमा के लिए घर में एक शौचालय भी नहीं बनवा सकते तो शर्म आनी चाहिए। हमारे समाज पर 21 सदी में शौच की समस्या कंलक के बराबर है। शराब, तंबाकू और मोबाइल पर बेहिसाब खर्च करने वाले लोगों के घरों में शौचालय न होना बड़ी विडबंना है। कोर्ट का कहना है कि महिला को घर में कमरा और शौचालय न होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Related posts

डोकलाम मुद्दे पर राहुल का पीएम पर तंज, ‘आप छाती ठोकना बंद कर दें’

Pradeep sharma

आने वाला है भू-चुंबकीय तूफान? सौर विस्फोट की धरती से हो सकती है टक्कर, जानिए कितना होगा खतरा

Neetu Rajbhar

गुरेज सेक्टर में मारे गए 3 आतंकी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma