featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थानः ‘नेशनल यूथ फोरम फोर रोवर एवं रेंजर’ का समापन समारोह संपन्न हुआ

राजस्थानः ‘नेशनल यूथ फोरम फोर रोवर एवं रेंजर’ का समापन समारोह संपन्न हुआ

राजस्थानः  भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा जगतपुरा-जयपुर स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित 5 दिवसीय ‘नेशनल यूथ फोरम फोर रोवर एवं रेंजर’ का समापन रविवार 16 सितम्बर, 2018 को सुबह 10 बजे रंगारंग समारोह में स्टेट चीफ कमिश्नर एवं अति.मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

 

राजस्थानः ‘नेशनल यूथ फोरम फोर रोवर एवं रेंजर’ का  समापन समारोह संपन्न हुआ
राजस्थानः ‘नेशनल यूथ फोरम फोर रोवर एवं रेंजर’ का समापन समारोह संपन्न हुआ

इसे भी पढ़ेःतो इस लिए छोड़ी प्रियंका चोपड़ा ने भारत, ये है असली वजह

इस अवसर पर  महान्ति ने कहा कि युवक-युवतियों को देश के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिये। इनमें मानवीय मूल्यों और राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के उद्देश्य के लिए इस तरह के आयोजन के लिए स्काउट गाइड संगठन सदैव आगे रहता है। युवाओं को सशक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है।  महान्ति ने सभी युवाओं से आहवान किया कि यहां से अच्छी शिक्षा लेकर सुनहरी यादों के साथ जाये और अपने राज्यों में इनका प्रसार करें।

इसे भी पढ़ेःबर्थडे स्पेशल: भारतीय टेनिस स्‍टार लिएंडर को लेकर महिमा चौधरी ने दिया था ये बड़ा बयान

प्रदेश संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव  जे.सी. महान्ति की अभिनव पहल से इस राष्ट्र स्तर के युवा सम्मेलन का आयोजन राजस्थान में सम्भव हो सका है। जिसमें राजस्थान के 100 रोवर-रेंजर सहित 23 प्रदेशों से लगभग 250 रोवर-रेंजर्स ने सहभागिता की। युवक-युवतियों की इस युवा संसद में विविधता में एकता का साकार किया गया तथा संभागियों को प्रशिक्षण के अतिरिक्त एक-दूसरे की पारंपरिक लोक कला व संस्कृति को देखने व समझने का अवसर मिला।

गौरतलब है कि इस मौके  पर राज्य सचिव आर.एन.भनोत, राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) शकुन्तला वैष्णव, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल, पूर्व राज्य संगठन आयुक्त विनोद शर्मा मौजूद रहें। संभागी रोवर रेंजर ने गत 5 दिनों में प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया और यहां से जाकर अपने अपने प्रदेश में किये जाने वाले कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।

बता दें  कि इस यूथ फोरम में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने वाले 9 प्रतिभागियों को अगले माह अक्टूबर की 8 से 12 तारीख तक फिलिपाइन्स में आयोजित वल्र्ड लेवल यूथ फोरम में सहभागिता का मौका मिलेगा। वल्र्ड यूथ फोरम में भारत स्काउट व गाइड के अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर एवं प्रदेश संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महान्ति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।एक भारत-श्रेष्ठ भारत की थीम पर आयोजित इस शिविर का संचालन एशिया पेसिफिक रीजन के फिलिपाइन्स मुख्यालय के यूथ प्रोग्राम निदेशक सिड केस्टिलो एवं राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के उपनिदेशक अमर क्षेत्री ने किया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सिर्फ एक उपाय और कोरोना का खतरा हो जायेगा कम, जानिए आसान तरीका

Aditya Mishra

एयर इंडिया के खाने में कॉकरोच, यात्री ने ट्वीट की तस्वीर

bharatkhabar

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान का असर, कई जिलों में तेज बारिश की दस्‍तक

Shailendra Singh