featured यूपी

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान का असर, कई जिलों में तेज बारिश की दस्‍तक

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान का असर, कई जिलों में तेज बारिश की दस्‍तक

लखनऊ: मुंबई और गुजरात में कहर बरपाने वाले चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्‍तर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है।

ताउते तूफान की वजह से आज राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में तड़के ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। रिमझिम शुरू धीरे-धीरे तेज बारिश में बदल गई। हालांकि, इससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार का पूरा दिन बारिश के बीच तो गुजरेगा ही गुरुवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

उत्‍तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने ताउते तूफान को लेकर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट मंगलवार को ही जारी कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, अयोध्या बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

इस दौरान तेज आंधी भी आने की संभावना है। इसकी भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है।

20 मई को इन जिलों में बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, 20 मई को भी रामपुर, मुरादाबाद, श्रावस्‍ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्‍ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, संतकबीरनगर, अयोध्‍या, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा तेज हवाओं के साथ शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से ही आंशिक बदली थी।

Related posts

गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

kumari ashu

अल्मोड़ा: 2022 चुनावों को लेकर पार्टियों में सरगर्मियां तेज, कांग्रेस के बिट्टू कर्नाटक ने कहा अल्मोड़ा से टिकट मिलना तय

Neetu Rajbhar

राजस्थान: कैबिनेट विस्तार से पहले खुश दिखे सचिन पायलट, कहा कैबिनेट में मिलेगी 4 दलित नेताओं को जगह

Neetu Rajbhar