featured देश

गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

air india गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी से शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच एक और सांसद व एयरलाइंस कंपनी के बीच विवाद का मामला सामने आ गया । ताजा मामला तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन का है। एयर इंडिया स्टाफ और सांसद के बीच विवाद के कारण दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान तय समय से आधा घंटा विलंब से रवाना हुई।

air india गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

बताया जा रहा है कि सांसद डोला सेन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानने से साफ इनकार कर दिया। एयर इंडिया के स्टाफ ने डोला सेना की मां को आपातकालीन निकासी दरवाजे से उनकी बुजुर्ग मां को अलग सीट पर बिठाने की अपील की थी। लेकिन, सांसद ने एयर इंडिया की इस अपील को मानने से साफ इनकार कर दिया और वहां पर हंगामा करने लगीं।

डोला सेन की मां व्हील चेयर पर थीं और नियम के मुताबिक वह निकास द्वार के पास नहीं बैठ सकती थीं। एयर इंडिया के स्टाफ की ओर से डोला से कई बार यह आग्रह किया गया कि वह सीट को बदल लें लेकिन सांसद डोला सेन शुरू में अपनी बातों पर अड़़ी रहीं।

Related posts

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन

Rani Naqvi

रेप आरोपी बॉलीवुड एक्टर आलोकनाथ को जेल मिलेगी या राहत, इसका फैसला 26 दिसंबर को

Rani Naqvi

लखनऊ से उत्तराखंड के बीच चलेगी 16 नई बसें, देखें समय सारणी

Shailendra Singh