राजस्थान featured

राजस्थान में विधायक धर्मपाल चौधरी का हुआ निधन

01 11 राजस्थान में विधायक धर्मपाल चौधरी का हुआ निधन

नई दिल्ली। राजस्थान में भाजपा के विधायक धर्मपाल चौधरी का आज निधन हो गया है। बता दे कि धर्मपाल चौधरी राजस्थान के अलवर जिले के मुंडवार सीट से भाजपा की ओर से विधायक थे। आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया। धर्मपाल चौधरी के निधन की वजह उऩके सीने में दर्द को बताया जा रहा हैं। दर्द के दौरान उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह तकरीबन 3 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। धर्मपाल का पार्थिव शरीर आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव जाट बहरोड़ पहुंचेगा।

01 11 राजस्थान में विधायक धर्मपाल चौधरी का हुआ निधन

आपको बता दें कि धर्मपाल चौधरी अलवर के राठ क्षेत्र के कद्दावर नेता थे, वह जिले में जाट महासभा के लगातार 14 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। वह 2000 से 2014 के बीच इसके अध्यक्ष रहे। धर्मपाल चौधरी 2003, 3008, 3014 में भाजपा के विधायक रहे थे बता दे कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान वह संसदीय सचिव बने थे और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था। ऐसे में धर्मपाल चौधरी की मृत्यु की खबर से हर तरफ शोक की लहर है।

धर्मपाल चौधरी का जन्म 4 जुलाई 1954 को बहरोड़ में हुआ था। उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की थी। जिसके बाद 1973 में उनका बिमला चौधरी से विवाह हो गया था। उनके दो बेटे और एक बेटी है। धर्मपाल कृषि, ट्रांसपोर्ट और शिक्षा के क्षेत्र से भी जुड़े थे।

Related posts

अमेरिका में तूफान से भारी तबाही, 80 से ज्यादा लोगों की मौत, गाड़ियां पलटी, घर जमींदोज

Saurabh

छत्तीसगढ़ में बंद 5 सालों में 2 हजार 811 सरकारी प्राइमरी स्कूल

Rani Naqvi

संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तानी अधिकारी तलब

Rahul srivastava